रांची: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यभर के होमगार्ड जवान सोमवार को अनिश्चितकालीन धरने के लिए हजारों की संख्या विधानसभा के समक्ष पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए.
सरकार उनकी मांगों पर विचार करें
रैली में शामिल होमगार्ड एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप बिरुआ ने कहा कि होमगार्ड के जवानों को काम न मिलने के कारण उनकी जिंदगी बद से बदतर होती जा रही है. वे कुली का काम करने को विवश हैं. उन्होंने मांग की है कि होमगार्ड जवानों को न्यूनतम वेतन 28 हजार दिया जाए, साथ ही बिहार की तर्ज पर महीने के 30 दिन काम मुहैया कराया जाए.
होमगार्ड के जवानों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में आंदोलन और उग्र होगा. फिलहाल, वह सरकार के ध्यान को आकृष्ट कराने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, ताकि सरकार उनकी मजबूरी को समझे और उनकी मांगों पर संज्ञान ले.