रांची: राज्य के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक बड़े अधिकारी के बयान ने प्रदेश में सनसनी मचा दी है, अधिकारी ने एक ऐसा दावा किया है जिससे राज्य सरकार की परेशानियां काफी बढ़ सकती हैं. उन्होंने दावा किया है कि सीएनटी एक्ट की आड़ में पैसों की जमकर लेनदेन हो रही है.
इनकम टैक्स कमिश्नर केसी घुमरिया ने गुरुवार को बयान दिया है कि बिहार और झारखंड में सीएनटी एक्ट की आड़ में पैसे का खूब लेनदेन हुआ है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि नोटरी द्वारा निकाली गई जानकारी के आधार पर यह खुलासा हुआ है. झारखंड करोड़पति लोग गरीबों के दान पेटी में करोड़ों रुपए दान देकर उसी से जमीन खरीद-फरोख्त का धंधा कर रहे हैं.
राज्य सरकार ने किया कानून का उल्लंघन
कमिश्नर केसी घुमरिया ने कहा कि जमीन खरीद फरोख्त मामले में राज्य सरकार ने कानून का उल्लंघन किया है. सरकार की एजेंसी को इतने बड़े मामले में ध्यान देना चाहिए.
सरकार से कार्रवाई करने की मांग
केसी घुमरिया ने कहा कि अगर राज्य सरकार इसमें फंसे हुए लोगों का लिस्ट लेकर कार्रवाई करेगी तो मुझे खुशी होगी.
जमीन बेचने वाले और खरीदने वाले कर रहे हैं टैक्स चोरी
इनकम टैक्स कमिश्नर ने बताया कि जमीन बेचने वाला और खरीदने वाला दोनों इनकम टैक्स के दायरे में आता है.
क्या है मामला
दरअसल, सीएनटी एक्ट के प्रावधान के अनुसार अनुसूचित जनजाति के ऑनरशिप वाली जमीन गैर आदिवासियों को खरीद बिक्री का अधिकार नहीं है, फिर भी ऐसा हो रहा है. वहीं, छोटानागपुर इलाके में पड़ने वाले विभिन्न जिलों में भी इस एक्ट का जमकर उल्लंघन हुआ है.