रांचीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने रविवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत पर बंगाल की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.
यह भी पढ़ेंःदेश में अब कहीं नहीं रहा मोदी लहर, JMM ने कहा- चुनाव परिणाम के बाद जनता ने कर दिया साबित
उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत का दूरगामी प्रभाव दिखेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने येनकेन-प्रकारेण सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर बंगाल में सत्ता हथियाना चाहती थी. इसके बावजूद जनता ने भाजपा की मंशा भांपते हुए उन्हें सबक सिखा दिया है.
बंगाल की जनता ने दिया करारा जवाब
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सांप्रदायिकता के नाम पर वोट लेने वालों को बंगाल की जनता ने करारा जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार बंगाल में जीत का दावा कर रही थी, पर जनता ने भाजपा के जनविरोधी नीतियों को ध्यान में रखकर अपना फैसला सुनाया है.