रांची: राज्य में स्वास्थ्य विभाग तीसरी बार सीरो सर्वे 17 जिलों में करने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले 4 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 के बीच राज्य के 10 जिलों में किए गए 3 हजार 965 सैंपल में से 44.74 % सैंपल में कोरोना वायरस की एंटीबॉडी मिली थी, जिसका यह अनुमान लगाया गया था कि कोरोना की पहली लहर की पीक के बाद करीब 45% लोग राज्य में कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्हें पता भी नहीं चला पर उस समय मे 55% आबादी को संक्रमण का खतरा था.
ये भी पढ़ें- धनबाद में ICMR की टीम में कर रही सिरो सर्वे, कर्मचारियों के लिए गए ब्लड सैंपल
अब सीरो सर्वे(sero survey) से क्या लगेगा अनुमान
ICMR के सहयोग से अब 17 जिलों में होने वाले नए सर्वे से यह अनुमान लग सकेगा कि कोरोना की दूसरी के बाद कितने लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. कितनी आबादी अभी भी ऐसी बची है, जिसे संक्रमण का खतरा ज्यादा है.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
NHM के झारखंड स्टेट IEC अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि जब फरवरी में बोकारो, धनबाद, दुमका, खूंटी, हजारीबाग, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, रांची में सीरो सर्वे कराया गया था तो सबसे ज्यादा बोकारो में 57.65 पॉजिटिविटी रिपोर्ट आई थी जबकि सबसे कम 21.31% खूंटी का था, जबकि औसत 44.74 % पॉजिटिव रिपोर्ट थी. जिसका विशेषज्ञ यही अनुमान लगाते हैं कि उस समय लगभग 45% लोग में कोरोना संक्रमण हो गया था. अब नए सर्वे से इसका अद्यतन स्थिति का पता चलेगा. इस बार सर्वे किस किस जिले में होगा यह सूची अभी फाइनल नहीं हुई है.