ETV Bharat / state

रांची: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हुई अहम बैठक, लिए गए कई अहम फैसले - Corona news

राजधानी रांची में कोरोना के खतरे को देखते हुए रांची के आर्यभट्ट सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें रांची के डीसी, एसएसपी, सभी बीडीओ, सीओ, एलआरडीसी, निगम के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

Important meeting to prevent corona infection
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हुई अहम बैठक
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 2:01 PM IST

रांची: राजधानी रांची रेड जोन में शामिल हो चुका है, जिसकी वजह से यहां संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है.हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रांची के हिंदपीढ़ी से शुरू हुआ यह खतरा अब लगभग पूरी राजधानी में फैल चुका है. ऐसे में मीटिंग में राजधानी रांची को कैसे सुरक्षित किया जाए ,जांच का दायरा कैसे बढ़ाया जाए, मेडिकल और दूसरे आवश्यक सुविधाओं की पहुंच आम लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए ताकि वे घरों पर ही रहे और उन तक सभी सुविधाएं पहुंच जाएं इस पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

क्यों अहम थी बैठक

कोरोना कैरियर को नजरअंदाज करना रांची पर भारी पड़ गया है. 25 दिनों तक रांची के हिन्दपीढ़ी तक सिमटा कोरोना अब शहर के सात नए इलाकों तक पहुंच चुका है. सभी का कहीं न कही से हिंदपीढ़ी कनेक्शन है. नए मिले मरीजों सैंपल लेने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया, न तो इन्हें प्रशासनिक क्वारंटाइन में रखा गया और न ही होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत ही दी गई. सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका ठिकाना तलाशा गया. नतीजा तब तक यह अपने साथ कई और लोगों को संदिग्ध के दायरे में ले आए थे. इसी लापरवाही का नतीजा है कि शहर के दो बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स और बसदर का प्रसूति विभाग पूरी तरह सील हो चुका है. लगभग 50 की संख्या में चिकित्सक संदेह के घेरे में हैं. इसके अलावा विभिन्न मोहल्लों के सैकड़ों लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है. मीटिंग के दौरान इन सभी लापरवाही पर भी चर्चा की गई है और इन्हें हर हाल में सुधारने का निर्देश डीसी और एसएसपी के द्वारा मौजूद अधिकारियों को दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से झूलता मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव, पुलिस कर रही है जांच

जरूरी है 14 दिन का क्वॉरेंटाइन

रांची में दो तरह के संदिग्ध का सैंपल लिया जा रहा है. एक जो पॉजिटिव के सीधे संपर्क में आए हैं और दूसरे वे जिनके अंदर इसके लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही स्थिति में सैंपल लेने के बाद 14 दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य है. इसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. मीटिंग में अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखें और कहीं से भी अगर किसी संदिग्ध की जानकारी मिलती है तो या तो कहीं बाहर से आया हो या फिर वह किसी पॉजिटिव के संपर्क में रहा हो उसे तुरंत क्वारंटाइन किया जाए.

रांची: राजधानी रांची रेड जोन में शामिल हो चुका है, जिसकी वजह से यहां संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है.हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रांची के हिंदपीढ़ी से शुरू हुआ यह खतरा अब लगभग पूरी राजधानी में फैल चुका है. ऐसे में मीटिंग में राजधानी रांची को कैसे सुरक्षित किया जाए ,जांच का दायरा कैसे बढ़ाया जाए, मेडिकल और दूसरे आवश्यक सुविधाओं की पहुंच आम लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए ताकि वे घरों पर ही रहे और उन तक सभी सुविधाएं पहुंच जाएं इस पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

क्यों अहम थी बैठक

कोरोना कैरियर को नजरअंदाज करना रांची पर भारी पड़ गया है. 25 दिनों तक रांची के हिन्दपीढ़ी तक सिमटा कोरोना अब शहर के सात नए इलाकों तक पहुंच चुका है. सभी का कहीं न कही से हिंदपीढ़ी कनेक्शन है. नए मिले मरीजों सैंपल लेने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया, न तो इन्हें प्रशासनिक क्वारंटाइन में रखा गया और न ही होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत ही दी गई. सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका ठिकाना तलाशा गया. नतीजा तब तक यह अपने साथ कई और लोगों को संदिग्ध के दायरे में ले आए थे. इसी लापरवाही का नतीजा है कि शहर के दो बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स और बसदर का प्रसूति विभाग पूरी तरह सील हो चुका है. लगभग 50 की संख्या में चिकित्सक संदेह के घेरे में हैं. इसके अलावा विभिन्न मोहल्लों के सैकड़ों लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है. मीटिंग के दौरान इन सभी लापरवाही पर भी चर्चा की गई है और इन्हें हर हाल में सुधारने का निर्देश डीसी और एसएसपी के द्वारा मौजूद अधिकारियों को दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से झूलता मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव, पुलिस कर रही है जांच

जरूरी है 14 दिन का क्वॉरेंटाइन

रांची में दो तरह के संदिग्ध का सैंपल लिया जा रहा है. एक जो पॉजिटिव के सीधे संपर्क में आए हैं और दूसरे वे जिनके अंदर इसके लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही स्थिति में सैंपल लेने के बाद 14 दिन का होम क्वारंटाइन अनिवार्य है. इसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. मीटिंग में अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी नजर रखें और कहीं से भी अगर किसी संदिग्ध की जानकारी मिलती है तो या तो कहीं बाहर से आया हो या फिर वह किसी पॉजिटिव के संपर्क में रहा हो उसे तुरंत क्वारंटाइन किया जाए.

Last Updated : Apr 28, 2020, 2:01 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.