रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को एक अहम बैठक की. उन्होंने कोविड की रोकथाम के लिए पुख्ता तैयारियों को लेकर कुछ अहम दिशा-निर्देश दिए. गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड तैयार करने के लिए सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिए. इसके अलावा खेलगांव में एसिम्प्टोमैटिक कोविड मरीजों को रखने के लिए आवश्यक तैयारियों के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें- पुरातात्विक उत्खनन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर जोर, जयंत सिन्हा ने भी क्षेत्र का किया भ्रमण
उपायुक्त ने दिए निर्देश
उपायुक्त ने कोविड केअर सेन्टर में बेड की व्यवस्था, मरीज़ों के लिए खानपान की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं. बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, एसडीओ रांची, एसडीओ बुंडू, एसी नक्सल, एसीएमओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.