रांचीः कुड़मी आंदोलन के कारण रेल परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है. मुरी जंक्शन के समीप आंदोलनकारियों के द्वारा रेल ट्रैक जाम किए जाने की वजह से रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस दौरान रेल ट्रैक जाम कर रहे आंदोलनकारियों के द्वारा कुरमी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इधर रेल चक्का जाम को देखते हुए हालांकि एहतियात के तौर पर रेलवे ने भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती मुरी एवं आसपास के इलाकों में की है.
ये भी पढ़ेंः कुड़मी समाज का आज से रेल चक्का जाम आंदोलन, एसटी का दर्जा दिए जाने की कर रहे हैं मांग
रांची जंक्शन पर बाहर के यात्रियों की बढ़ी परेशानीः कुड़मी आंदोलन के कारण देश के विभिन्न शहरों से रांची आए यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा कुड़मी आंदोलन को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को रद्द किया गया है. जिसके कारण बाहर से आए हुए यात्री परेशान रहे. ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल की ओर सफर करने के लिए परेशान ये यात्री बार-बार पूछताछ केंद्र पर जाते दिखे. इस वजह से रांची जंक्शन स्थित पूछताछ केंद्र पर लोगों की भीड़ लगी रही. लोग यह जाने की कोशिश करते दिखे कि राउरकेला एवं पश्चिम बंगाल की ओर जाने के लिए गाड़ियां कब मिलेंगी.
पुणे से भाया रांची पश्चिम बंगाल जाने वाले धनंजय कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से बात करते हुए अपनी परेशानी को बताया और कहा कि सुबह से वह परेशान हैं ना तो बस मिल रही है और ना ही कोई गाड़ी. इसी तरह दिल्ली से रांची पहुंचे यात्री मनोज कुमार को राउरकेला जाना है मगर ट्रेन नहीं होने की वजह से वह परेशान हैं. पूछताछ केंद्र पर बताया गया है कि शाम 4 बजे के बाद उन्हें राउरकेला की गाड़ी मिलने की संभावना है.