ETV Bharat / state

IMA की मांग प्राइवेट डॉक्टर्स को भी मिले 50 लाख का बीमा, प्लाज्मा थेरेपी के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान - IMA ने प्राइवेट डॉक्टर्स के लिए बीमा की मांग की

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शाखा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निजी डॉक्टरों के लिए 50 लाख रुपये के इंश्योरेंस की मांग की है. मामले में आईएमए के स्टेट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चार डॉक्टरों के एक डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इन मुद्दों पर चर्चा की.

IMA की मांग प्राइवेट डॉक्टर्स को भी मिले 50 लाख की बीमा
IMA asked CM for insurance amount of 50 lakhs for private doctors in ranchi
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:58 PM IST

रांची: चिकित्सकों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की झारखंड शाखा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निजी डॉक्टरों के लिए भी कोविड-19 पीरियड में 50 लाख रुपये के इंश्योरेंस की मांग की है.

सेक्रेटरी आईएमए प्रदीप कुमार का बयान

ऊंचा होगा मनोबल

इस बाबत आईएमए के स्टेट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चार डॉक्टरों के एक डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुलाकात के बाद प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कई डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 7 चिकित्सकों की जान इसकी वजह से जा चुकी है. ऐसे में सरकारी डॉक्टरों की तर्ज पर निजी चिकित्सकों को भी 50 लाख रुपए के इंश्योरेंस का कवर मिले. इसके लिए राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री सोरेन से सकारात्मक बात हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से न केवल चिकित्सक, बल्कि कोरोना लड़ाई में सहयोग कर रहे निजी पारा मेडिकल कर्मियों का मनोबल भी ऊंचा होगा.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले- वैश्विक निवेशकों के लिए भारत सबसे बेहतर निवेश स्थल

प्लाज्मा थेरेपी पर भी हुई चर्चा

प्रदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्लाज्मा थेरेपी को लेकर भी चर्चा हुई है. इस मुद्दे पर लोगों को कैसे और प्रोत्साहित किया जाए, इसके लिए संगठन आगे आएगा, साथ में दूसरे लोगों को भी इससे लाभ मिले इस पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि आईएमए ने यह जिम्मेदारी उठाई है कि वह बढ़-चढ़कर एक अभियान चलाऐंगे. पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके. उन्हें बताया जा सके कि प्लाज्मा थेरेपी एक सुरक्षित तरीका है और इस प्रक्रिया में घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्लाजमा थेरेपी के लिए लोग आगे आए, यही मकसद है.

रांची: चिकित्सकों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की झारखंड शाखा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निजी डॉक्टरों के लिए भी कोविड-19 पीरियड में 50 लाख रुपये के इंश्योरेंस की मांग की है.

सेक्रेटरी आईएमए प्रदीप कुमार का बयान

ऊंचा होगा मनोबल

इस बाबत आईएमए के स्टेट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चार डॉक्टरों के एक डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुलाकात के बाद प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कई डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 7 चिकित्सकों की जान इसकी वजह से जा चुकी है. ऐसे में सरकारी डॉक्टरों की तर्ज पर निजी चिकित्सकों को भी 50 लाख रुपए के इंश्योरेंस का कवर मिले. इसके लिए राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री सोरेन से सकारात्मक बात हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से न केवल चिकित्सक, बल्कि कोरोना लड़ाई में सहयोग कर रहे निजी पारा मेडिकल कर्मियों का मनोबल भी ऊंचा होगा.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले- वैश्विक निवेशकों के लिए भारत सबसे बेहतर निवेश स्थल

प्लाज्मा थेरेपी पर भी हुई चर्चा

प्रदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्लाज्मा थेरेपी को लेकर भी चर्चा हुई है. इस मुद्दे पर लोगों को कैसे और प्रोत्साहित किया जाए, इसके लिए संगठन आगे आएगा, साथ में दूसरे लोगों को भी इससे लाभ मिले इस पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि आईएमए ने यह जिम्मेदारी उठाई है कि वह बढ़-चढ़कर एक अभियान चलाऐंगे. पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके. उन्हें बताया जा सके कि प्लाज्मा थेरेपी एक सुरक्षित तरीका है और इस प्रक्रिया में घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्लाजमा थेरेपी के लिए लोग आगे आए, यही मकसद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.