ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Ranchi: इधर एटीएम में छूटा कार्ड, उधर गायब हो गए 1.39 लाख रुपए - रांची में एटीएम से अवैध निकासी

झारखंड में साइबर ठगी का मामला कम नहीं हो रहा है. पुलिस की ओर से जितनी सख्ती की जाती है, साइबर अपराधी उतनी ही चतुरता से ठगी के मामले को अंजाम देते हैं. रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो ठगी के मामले सामने आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 7:05 AM IST

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र में रहने वाले शफीक खान के खाते से एक ही दिन में 1.39 लाख रुपये गायब हो गए. शफीक का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया था जिसके बाद किसी ने उनके खाते से पैसे गायब कर दिए गए.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 5G नेटवर्क से बढ़ेगी साइबर अपराधियों की ताकत या पुलिस की राह होगी आसान, जानिए इस रिपोर्ट में

क्या है पूरा मामला: शफीक अंसारी ने बरियातू थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह बड़गाई के रहने वाला है. बुधवार को वह अपना एटीएम कार्ड लेकर केनरा बैंक के एटीएम गया था, इसी दौरान पैसे निकालने के लिए जब उसने कार्ड डाला तो वह मशीन में ही फंस गया और पैसे भी नहीं निकले. काफी कोशिश के बाद भी जब उनका एटीएम मशीन से बाहर नहीं निकला तब उन्होंने बैंक के ब्रांच मैनेजर को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. ब्रांच मैनेजर के निर्देश पर उन्होंने एटीएम का शटर बंद कर दिया और अपने घर लौट आए.

दो घण्टे के बाद भी जब एटीएम को लेकर शफीक अंसारी को बैंक से कोई कॉल नहीं आया तो शफीक एक बार फिर एटीएम के पास पहुंचा. जहां उसने देखा कि एटीएम मशीन में कार्ड ही नहीं है. कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर अचानक पैसे निकाले जाने के मैसेज आने लगे. जब तक वह बैंक पहुंच कर एटीएम को बंद करवाता उससे पहले ही उनके खाते से 1.39 लाख रुपये गायब हो गए. ठगी का शिकार होने के बाद शफीक अंसारी भागे भागे बरियातू थाना पहुंचा और अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

इधर डॉक्टर का नम्बर लगाने के नाम पर सायबर ठगी: वहीं बरियातू में ही विकास नाम के एक युवक से साइबर अपराधियों ने 9 हजार रुपाए ठग लिए. विकास ऑनलाइन डॉ कुमकुम विद्यार्थी का नम्बर लगा रहा था. नम्बर लगाने के लिए उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजा गया और जब उसने ओटीपी फोन करने वाले को बताया तो उसके खाते से 9 हजार रुपये गायब हो गए. मामले को लेकर विकास ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है.

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र में रहने वाले शफीक खान के खाते से एक ही दिन में 1.39 लाख रुपये गायब हो गए. शफीक का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया था जिसके बाद किसी ने उनके खाते से पैसे गायब कर दिए गए.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 5G नेटवर्क से बढ़ेगी साइबर अपराधियों की ताकत या पुलिस की राह होगी आसान, जानिए इस रिपोर्ट में

क्या है पूरा मामला: शफीक अंसारी ने बरियातू थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह बड़गाई के रहने वाला है. बुधवार को वह अपना एटीएम कार्ड लेकर केनरा बैंक के एटीएम गया था, इसी दौरान पैसे निकालने के लिए जब उसने कार्ड डाला तो वह मशीन में ही फंस गया और पैसे भी नहीं निकले. काफी कोशिश के बाद भी जब उनका एटीएम मशीन से बाहर नहीं निकला तब उन्होंने बैंक के ब्रांच मैनेजर को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. ब्रांच मैनेजर के निर्देश पर उन्होंने एटीएम का शटर बंद कर दिया और अपने घर लौट आए.

दो घण्टे के बाद भी जब एटीएम को लेकर शफीक अंसारी को बैंक से कोई कॉल नहीं आया तो शफीक एक बार फिर एटीएम के पास पहुंचा. जहां उसने देखा कि एटीएम मशीन में कार्ड ही नहीं है. कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर अचानक पैसे निकाले जाने के मैसेज आने लगे. जब तक वह बैंक पहुंच कर एटीएम को बंद करवाता उससे पहले ही उनके खाते से 1.39 लाख रुपये गायब हो गए. ठगी का शिकार होने के बाद शफीक अंसारी भागे भागे बरियातू थाना पहुंचा और अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

इधर डॉक्टर का नम्बर लगाने के नाम पर सायबर ठगी: वहीं बरियातू में ही विकास नाम के एक युवक से साइबर अपराधियों ने 9 हजार रुपाए ठग लिए. विकास ऑनलाइन डॉ कुमकुम विद्यार्थी का नम्बर लगा रहा था. नम्बर लगाने के लिए उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजा गया और जब उसने ओटीपी फोन करने वाले को बताया तो उसके खाते से 9 हजार रुपये गायब हो गए. मामले को लेकर विकास ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.