रांचीः ईडी के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद झारखंड के साहिबगंज जिले में अवैध खनन का काम बदस्तूर जारी है. अवैध खनन में लगे माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वह ईडी के द्वारा जब्त की गई माइंस में भी खनन का काम कर रहे हैं. जेल में बैठे बैठे ही पंकज मिश्रा साहिबगंज में चल रहे अवैध खनन के काम को मॉनिटर कर रहा है. ईडी की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है, जिसके बाद इस मामले को लेकर ईडी और एफआईआर करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ेंः ईडी की गिरफ्त से फरार चल रहे दाहु यादव और सुनील की संपत्ति होगी कुर्क, जारी हुआ वारंट
क्या है पूरा मामलाः झारखंड के साहिबगंज जिले में खनन माफिया बेखौफ हैं, साहिबगंज में ईडी की कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन नहीं रुका है. पिछले 2 दिनों से ईडी की टीम साहिबगंज में डेरा डाली हुई है. इस दौरान जांच में नए-नए खुलासे हुए हैं. ईडी ने जांच में पाया है कि पंकज मिश्रा की सरपरस्ती में अब भी साहिबगंज के अलग अलग जगहों पर अवैध खनन जारी है. ईडी ने पाया है कि जेल मे रहने के बावजूद बच्चा यादव, पवितर यादव समेत अन्य की मदद से अब भी साहिबगंज में अवैध खनन हो रहा. दरअसल ईडी ने विजय हांसदा के बयान पर दर्ज केस में नया ईसीआईआर दर्ज किया है, जो नींबू पहाड़ी पर अवैध खनन से जुड़ी है. इसी केस की जांच में ईडी की टीम अभी साहिबगंज में है.
जब्त माइंस में भी खनन जारीः ईडी ने साहिबगंज में उन जगहों का दोबारा सर्वे किया, जहां पहले अवैध खनन हुआ था. ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि पूर्व में हुए सर्वे के बाद उस इलाके में फिर से खुदाई हुई, जिससे खनन क्षेत्र का दायरा बढ़ा हुआ पाया गया. नींबू पहाड़ी में तो अवैध खनन के लिए लाया गया एक्सपोलोसिव भी बरामद किया गया है.
केस दर्ज कराने के लिए साहिबगंज पुलिस को लिखा जायेगा पत्रः ईडी इस मामले में साहिबगंज पुलिस को पत्र लिखकर पंकज मिश्रा, पवितर यादव, बच्चा यादव समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहेगी. गौरतलब है कि साहिबगंज में हुए अवैध खनन को लेकर वहां के डीसी भी ईडी के रडार पर हैं. साहिबगंज में 1000 करोड़ का अवैध खनन और उसकी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ हो चुकी है, लेकिन ईडी की कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन का जारी रहना, जिला प्रशासन की भूमिका को संदिग्ध बना रहा.