ETV Bharat / state

रांची में अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट रेडी, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

रांची में धड़ल्ले से चल रहे illegal liquor business पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार की है. स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट में राजधानी में सक्रिय अवैध कारोबारियों की लिस्ट है, जिसे Ranchi SSP को भेजी गई है. अब रांची में अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

illegal liquor traders in Ranchi
illegal liquor traders in Ranchi
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:49 PM IST

रांची: राजधानी रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. इस बीच मामले को लेकर स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें उन सभी लोगों के नाम शामिल हैं जो अवैध शराब के धंधे में संलिप्त हैं. स्पेशल ब्रांच ने अपनी रिपोर्ट रांची एसएसपी (Ranchi SSP) को भेजी है. ताकि, अवैध शराब के कारोबारियों (illegal liquor traders Ranchi) पर कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन में झारखंड नक्सल अभियान की तारीफ, केंद्र का हर संभव मदद का वादा

अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट तैयार: स्पेशल ब्रांच के रिपोर्ट के अनुसार रांची के नामकुम इलाके में 8, डोरंडा में 22, कोतवाली थाना क्षेत्र में 14, लालपुर में 10, सुखदेव नगर में 5, पंडरा में 6, रातू में 7, ओरमांझी में 18, बुंडू-तमाड़ में 15, ऐसे शराब माफिया हैं, जो अवैध शराब का कारोबार (illegal liquor business) कर रहे हैं. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच ने रांची के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में भी अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पुलिस को दी है.

पहले की रिपोर्ट पर कार्रवाई के बाद लगा था अंकुश: स्पेशल ब्रांच की टीम ने पिछले साल भी अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट रांची पुलिस (Ranchi Police) को उपलब्ध कराई थी, जिसके बाद उन पर नकेल कसने के लिए कई बार बड़ी कार्रवाई की गई थी. इसी क्रम में राजधानी रांची का सबसे बड़ा शराब तस्कर सिंघानिया भी पकड़ा गया था लेकिन, बाद में पुलिस की कार्रवाई धीमी हो गई तो सभी अवैध शराब कारोबारी दोबारा सक्रिय हो गए.

कार्रवाई की तैयारी: जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट मिलने के बाद रांची पुलिस ने उस पर अमल करने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. एक विशेष टीम बनाकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़े अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. यह अभियान अचानक शुरू किया जाएगा ताकि, अवैध कारोबारियों को संभालने का मौका ना मिले.

रांची: राजधानी रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. इस बीच मामले को लेकर स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें उन सभी लोगों के नाम शामिल हैं जो अवैध शराब के धंधे में संलिप्त हैं. स्पेशल ब्रांच ने अपनी रिपोर्ट रांची एसएसपी (Ranchi SSP) को भेजी है. ताकि, अवैध शराब के कारोबारियों (illegal liquor traders Ranchi) पर कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन में झारखंड नक्सल अभियान की तारीफ, केंद्र का हर संभव मदद का वादा

अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट तैयार: स्पेशल ब्रांच के रिपोर्ट के अनुसार रांची के नामकुम इलाके में 8, डोरंडा में 22, कोतवाली थाना क्षेत्र में 14, लालपुर में 10, सुखदेव नगर में 5, पंडरा में 6, रातू में 7, ओरमांझी में 18, बुंडू-तमाड़ में 15, ऐसे शराब माफिया हैं, जो अवैध शराब का कारोबार (illegal liquor business) कर रहे हैं. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच ने रांची के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में भी अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पुलिस को दी है.

पहले की रिपोर्ट पर कार्रवाई के बाद लगा था अंकुश: स्पेशल ब्रांच की टीम ने पिछले साल भी अवैध शराब कारोबारियों की लिस्ट रांची पुलिस (Ranchi Police) को उपलब्ध कराई थी, जिसके बाद उन पर नकेल कसने के लिए कई बार बड़ी कार्रवाई की गई थी. इसी क्रम में राजधानी रांची का सबसे बड़ा शराब तस्कर सिंघानिया भी पकड़ा गया था लेकिन, बाद में पुलिस की कार्रवाई धीमी हो गई तो सभी अवैध शराब कारोबारी दोबारा सक्रिय हो गए.

कार्रवाई की तैयारी: जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट मिलने के बाद रांची पुलिस ने उस पर अमल करने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. एक विशेष टीम बनाकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़े अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. यह अभियान अचानक शुरू किया जाएगा ताकि, अवैध कारोबारियों को संभालने का मौका ना मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.