रांची: राजधानी रांची में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है (Illegal liquor factory busted in Ranchi). यहां से पुलिस ने 20 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. इसके अलावा दो गैलेन स्प्रिट स्टीकर, कॉर्क और ढक्कन भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पलामू के मंदेया गांव में छापेमारी, लाखों की अवैध शराब बरामद, बिहार ले जाने की थी तैयारी
रांची में उत्पाद विभाग की टीम ने नामकुम खाना इलाके में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस और उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के सामान के साथ बोतल पैकेजिंग मशीन भी बरामद की गई है. उत्पाद विभाग को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है. छापेमारी में खाली बोतल, कॉर्क, ढक्कन और अलग-अलग कंपनी का लेबल बरामद किए गए हैं.
यह पूरा गोरखधंधा बिरसा उरांव के मकान में चल रहा था, जो उन्होंने किराए पर दिया था. इस मकान में तैयार अवैध शराब पर हरियाणा का स्टीकर चिपकाया जाता था और उसे सप्लाई किया जाता था.