ETV Bharat / state

रांची IIIT में बनेगी अत्याधुनिक लैब, छात्रों को मिलेगा लाभ - इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रेस वार्ता

रांची के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में आयोजित प्रेस वार्ता में निदेशक प्रोफेसर विष्णु प्रिये ने कहा कि कांके में अत्याधुनिक लैब के साथ इस संस्थान का निर्माण हो रहा है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यहां पठन पाठन का कार्य सरकार का आदेश मिलते ही फरवरी माह के बाद शुरू किया जाएगा.

iiit organized press conference in ranchi
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 4:09 PM IST

रांचीः इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी रांची शाखा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान कई विषयों की जानकारी दी गई है. संस्थान की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से ट्रिपल आईआईटी का संचालन इस राज्य में भी हो रही है. इसका संचालन रांची में पीपीपी मॉडल के तहत स्थापित किया गया हैं. 19 भारतीय इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संस्थानों में से एक संस्थान रांची में है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विष्णु प्रिये के नेतृत्व में यह संस्थान संचालित हो रहा है. छात्र-छात्राओं का चयन इसमें आईआईटी जेईई से चुनकर होता है. भारत सरकार की ओर से 50 फीसदी स्टॉक होल्डर है.

देखें पूरी खबर


उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग
झारखंड सरकार 35 फीसदी, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड 5 फीसदी, इसके साथ ही टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की ओर से 5 फीसदी और टाटा कंपनी 5 फीसदी स्टेक होल्डर है. झारखंड सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सहयोग से 31 अगस्त को एनआईटी जमशेदपुर मेंटर इंस्टीट्यूट नामकुम रांची में स्थित झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्थानांतरित होने के बाद इस संस्थान का संचालन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची: पॉलिटेक्निक विभागाध्यक्ष नियुक्ति का साक्षात्कार शुरू, जेपीएससी वेबसाइट पर जारी होगा अंतिम रिजल्ट

कांके में हो रहा है भवन का निर्माण
इस संस्थान को रांची के टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर में संचालित किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही कांके में यह संस्थान शिफ्ट कर दिया जाएगा. कांके में अत्याधुनिक लैब के साथ इस संस्थान का निर्माण हो रहा है. विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधा और गुणवत्ता युक्त पठन-पाठन के लिए इस संस्थान का स्थापना रांची में किया गया है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यहां पठन पाठन सरकार के आदेश मिलते ही फरवरी माह के बाद शुरू किया जाएगा. उसके बाद इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह राज्य अग्रिम राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.

रांचीः इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी रांची शाखा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान कई विषयों की जानकारी दी गई है. संस्थान की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से ट्रिपल आईआईटी का संचालन इस राज्य में भी हो रही है. इसका संचालन रांची में पीपीपी मॉडल के तहत स्थापित किया गया हैं. 19 भारतीय इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संस्थानों में से एक संस्थान रांची में है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विष्णु प्रिये के नेतृत्व में यह संस्थान संचालित हो रहा है. छात्र-छात्राओं का चयन इसमें आईआईटी जेईई से चुनकर होता है. भारत सरकार की ओर से 50 फीसदी स्टॉक होल्डर है.

देखें पूरी खबर


उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग
झारखंड सरकार 35 फीसदी, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड 5 फीसदी, इसके साथ ही टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की ओर से 5 फीसदी और टाटा कंपनी 5 फीसदी स्टेक होल्डर है. झारखंड सरकार के उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सहयोग से 31 अगस्त को एनआईटी जमशेदपुर मेंटर इंस्टीट्यूट नामकुम रांची में स्थित झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्थानांतरित होने के बाद इस संस्थान का संचालन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची: पॉलिटेक्निक विभागाध्यक्ष नियुक्ति का साक्षात्कार शुरू, जेपीएससी वेबसाइट पर जारी होगा अंतिम रिजल्ट

कांके में हो रहा है भवन का निर्माण
इस संस्थान को रांची के टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर में संचालित किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही कांके में यह संस्थान शिफ्ट कर दिया जाएगा. कांके में अत्याधुनिक लैब के साथ इस संस्थान का निर्माण हो रहा है. विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधा और गुणवत्ता युक्त पठन-पाठन के लिए इस संस्थान का स्थापना रांची में किया गया है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यहां पठन पाठन सरकार के आदेश मिलते ही फरवरी माह के बाद शुरू किया जाएगा. उसके बाद इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह राज्य अग्रिम राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.