रांचीः राजधानी रांची के मारवाड़ी कॉलेज में 100 कंप्यूटर सेट वाले नवनिर्मित आईटी लैब का उद्घाटन किया गया. इस लैब का उद्घाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने किया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः झारखंड पुलिस एसोसिएशन रेल शाखा का चुनाव सम्पन्न, एएसआई जितेंद्र किंडो चुने गए अध्यक्ष
रांची विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज में नवनिर्मित इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब का उद्घाटन रविवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने किया. इस लैब में अत्याधुनिक तकनीक और वाईफाई की पूरी व्यवस्था है. कुलपति ने कहा कि इससे कॉलेज में पठन-पाठन में सुधार आएगा .साथ ही ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर भी यह लैब विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों का सहयोग करेगी.बताते चलें कि मारवाड़ी कॉलेज में नैक की टीम 19-20 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेगी .नैक मूल्यांकन में भी यह लैब कारगर साबित होगा. इस मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार एमके मेहता ,कॉलेज के प्राचार्य यूसी ,मेहता पूर्व प्राचार्य डॉक्टर के के नाग और जावेद अहमद भी शामिल हुए.