ETV Bharat / state

आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ईडी को मिला 5 दिन का रिमांड, निलंबन की प्रक्रिया भी पूरी - आईएएस पूजा सिंघल निलंबित

मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने सिंघल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. कोर्ट ने सिंघल की पांच दिन की रिमांड भी दे दी है. वहीं आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार के द्वारा आईएएस पूजा सिंघल को निलंबित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

IAS Pooja Singhal
आईएएस पूजा सिंघल
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:07 PM IST

Updated : May 12, 2022, 9:14 AM IST

रांचीः दो दिनों की पूछताछ के बाद आखिरकार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल करोड़ों के मनरेगा घोटाले मामले में गिरफ्तार कर ली गईं. बुधवार शाम ईडी ने उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने जांच में पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को प्रथमदृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया है. हालांकि अभी पूजा सिंघल के पति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर, आईएएस पूजा सिंघल को कोर्ट ने कल से पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं झारखंड सरकार के द्वारा आईएएस पूजा सिंघल को निलंबित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-पूजा सिंघल: छापेमारी से गिरफ्तारी तक, जानिए पल-पल की जानकारी


कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेलः इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में पेशी के दौरान ईडी ने पूजा सिंघल की सात दिनों की रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने सिर्फ पांच दिनों की रिमांड दी. अब अगले पांच दिनों तक ईडी पूजा सिंघल से पूछताछ कर सकती है. हालांकि ईडी ने अदालत में आईएएस पूजा सिंघल को पेश करने के बाद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया. इससे पहले ईडी कार्यालय में ही उनकी मेडिकल जांच कराई गई.

कोलकता में भी रेडः बुधवार को ईडी की टीम ने कोलकाता में भी पूजा सिंघल के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने आईएएस पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों का कहना है कि कोलकाता में छापेमारी में कई अहम सबूत ईडी के हाथ लगे हैं, उसके बाद ही ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया. इससे पूर्व ईडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूजा सिंघल और अभिषेक झा के विदेश जाने पर रोक संबंधी पत्र भी सीबीआई को भेजा था, जिसमें लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की मांग की गई थी. ईडी ने सुमन कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान दिए गए बयानों को आधार मानते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का प्रथमदृष्टया दोषी माना है. ईडी ने माना है कि सीए सुमन कुमार के बयान में कई तथ्य सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-पूजा सिंघल का बंगाल कनेक्शन, कोलकाता में कई ठिकानों पर ईडी की रेड

विदेश जाने का भी एजेंसी को था डरः ईडी अधिकारियों के मुताबिक, अनुसंधान काफी गंभीर पड़ाव पर था, ऐसे में इसे टालने के लिए पूजा सिंघल व अभिषेक झा विदेश भी जा सकते थे. ऐसे में ईडी ने सीबीआई से पत्राचार किया था कि दोनों का भारत में रहना जरूरी है, ऐसे में सीबीआई से मांग की गई है कि दोनों के खिलाफ एलओसी जारी की जाए, ताकि वह विदेश न जा पाएं. एलओसी जारी होने पर दोनों की पूरी जानकारी सारे एयरपोर्ट्स पर होगी, ताकि विदेश जाने से रोका जा सके. लेकिन इससे पहले ही ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया.

पूजा सिंघल नहीं कर रहीं थीं सहयोगः ईडी की टीम ने जोनल कार्यालय में दूसरे दिन भी पूजा सिंघल से पूछताछ की. बुधवार सुबह 10.40 बजे ही पूजा सिंघल ईडी कार्यालय पहुंचीं थीं. लगातार तीन दिनों तक पूछताछ का सामना करने वाले अभिषेक झा बुधवार की शाम 4.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण में आए खर्च, ठेकेदार, बिल्डर, इंटीरियर डिजाइन, मशीनों पर हुए खर्च से लेकर बाउंड्री के निर्माण, खिड़की- दरवाजों का काम करने वाले लोगों पर हुए खर्च का पूरा ब्योरा पूजा सिंघल से मांगा था. लेकिन पूजा सिंघल जांच में पूरी तरह ईडी को सहयोग नहीं कर रहीं थीं.

20 से अधिक सवाल पूछे गए, वीडियोग्राफी हुईः ईडी सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल से पल्स हॉस्पिटल निर्माण में मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों के इस्तेमाल के पहलुओं पर पूछताछ की गई. पल्स हॉस्पिटल के निर्माण के लिए जमीन की खरीद से लेकर तमाम खर्चों पर 20 से अधिक सवाल ईडी ने पूछे थे वहीं पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी ईडी के द्वारा करवाई गई थी. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, सवाल- जवाब के डाक्युमेंट तैयार किए गए जिस पर पूजा सिंघल के हस्ताक्षर लिए गए हैं.

निलंबन की प्रक्रिया पूरी: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ती गिरफ्त में आईं झारखंड सरकार की खान सचिव और तेजतर्रार आईएएस पूजा सिंघल को राज्य सरकार के द्वारा निलंबित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बुधवार देर शाम कार्मिक विभाग ने संचिका तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दिया है जिस पर मुहर भी लग गई है.

रांचीः दो दिनों की पूछताछ के बाद आखिरकार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल करोड़ों के मनरेगा घोटाले मामले में गिरफ्तार कर ली गईं. बुधवार शाम ईडी ने उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने जांच में पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को प्रथमदृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाया है. हालांकि अभी पूजा सिंघल के पति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर, आईएएस पूजा सिंघल को कोर्ट ने कल से पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं झारखंड सरकार के द्वारा आईएएस पूजा सिंघल को निलंबित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-पूजा सिंघल: छापेमारी से गिरफ्तारी तक, जानिए पल-पल की जानकारी


कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेलः इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में पेशी के दौरान ईडी ने पूजा सिंघल की सात दिनों की रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने सिर्फ पांच दिनों की रिमांड दी. अब अगले पांच दिनों तक ईडी पूजा सिंघल से पूछताछ कर सकती है. हालांकि ईडी ने अदालत में आईएएस पूजा सिंघल को पेश करने के बाद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया. इससे पहले ईडी कार्यालय में ही उनकी मेडिकल जांच कराई गई.

कोलकता में भी रेडः बुधवार को ईडी की टीम ने कोलकाता में भी पूजा सिंघल के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने आईएएस पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. सूत्रों का कहना है कि कोलकाता में छापेमारी में कई अहम सबूत ईडी के हाथ लगे हैं, उसके बाद ही ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया. इससे पूर्व ईडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूजा सिंघल और अभिषेक झा के विदेश जाने पर रोक संबंधी पत्र भी सीबीआई को भेजा था, जिसमें लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की मांग की गई थी. ईडी ने सुमन कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान दिए गए बयानों को आधार मानते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का प्रथमदृष्टया दोषी माना है. ईडी ने माना है कि सीए सुमन कुमार के बयान में कई तथ्य सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-पूजा सिंघल का बंगाल कनेक्शन, कोलकाता में कई ठिकानों पर ईडी की रेड

विदेश जाने का भी एजेंसी को था डरः ईडी अधिकारियों के मुताबिक, अनुसंधान काफी गंभीर पड़ाव पर था, ऐसे में इसे टालने के लिए पूजा सिंघल व अभिषेक झा विदेश भी जा सकते थे. ऐसे में ईडी ने सीबीआई से पत्राचार किया था कि दोनों का भारत में रहना जरूरी है, ऐसे में सीबीआई से मांग की गई है कि दोनों के खिलाफ एलओसी जारी की जाए, ताकि वह विदेश न जा पाएं. एलओसी जारी होने पर दोनों की पूरी जानकारी सारे एयरपोर्ट्स पर होगी, ताकि विदेश जाने से रोका जा सके. लेकिन इससे पहले ही ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया.

पूजा सिंघल नहीं कर रहीं थीं सहयोगः ईडी की टीम ने जोनल कार्यालय में दूसरे दिन भी पूजा सिंघल से पूछताछ की. बुधवार सुबह 10.40 बजे ही पूजा सिंघल ईडी कार्यालय पहुंचीं थीं. लगातार तीन दिनों तक पूछताछ का सामना करने वाले अभिषेक झा बुधवार की शाम 4.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण में आए खर्च, ठेकेदार, बिल्डर, इंटीरियर डिजाइन, मशीनों पर हुए खर्च से लेकर बाउंड्री के निर्माण, खिड़की- दरवाजों का काम करने वाले लोगों पर हुए खर्च का पूरा ब्योरा पूजा सिंघल से मांगा था. लेकिन पूजा सिंघल जांच में पूरी तरह ईडी को सहयोग नहीं कर रहीं थीं.

20 से अधिक सवाल पूछे गए, वीडियोग्राफी हुईः ईडी सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल से पल्स हॉस्पिटल निर्माण में मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों के इस्तेमाल के पहलुओं पर पूछताछ की गई. पल्स हॉस्पिटल के निर्माण के लिए जमीन की खरीद से लेकर तमाम खर्चों पर 20 से अधिक सवाल ईडी ने पूछे थे वहीं पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी ईडी के द्वारा करवाई गई थी. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, सवाल- जवाब के डाक्युमेंट तैयार किए गए जिस पर पूजा सिंघल के हस्ताक्षर लिए गए हैं.

निलंबन की प्रक्रिया पूरी: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ती गिरफ्त में आईं झारखंड सरकार की खान सचिव और तेजतर्रार आईएएस पूजा सिंघल को राज्य सरकार के द्वारा निलंबित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बुधवार देर शाम कार्मिक विभाग ने संचिका तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दिया है जिस पर मुहर भी लग गई है.

Last Updated : May 12, 2022, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.