रांची: सदर अस्पताल डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में कोविड-19 मरीजों के रेगुलर चेकअप की मॉनिटरिंग के लिए एक नया दिशा निर्देश जारी किया गया है. सदर अस्पताल डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में विशेष प्रतिनियुक्त आईएएस पदाधिकारी, संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग गरिमा सिंह ने यह दिशा निर्देश जारी किया है. मरीजों के रूम के बाहर हेल्थ पैरामीटर्स को बेड हेड टिकट के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पुराने विधानसभा भवन में खुलेगा 30 बेड का ऑक्सीजन युक्त हॉस्पिटल, स्पीकर ने दिया निर्देश
किया जाएगा रेगुलर चेकअप
इस निर्देश के अनुसार सभी कोविड मरीजों के रूम के बाहर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के संबंध में विभिन्न मानकों का प्रदर्शन किया जाएगा. समय-समय पर चिकित्सकों और नर्सों की ओर से रेगुलर चेकअप किया जाएगा और चेकअप के बाद पेशेंट के हिस्ट्री के बारे में और उनके हेल्थ स्टेटस के बारे में विभिन्न हेल्थ पैरामीटर्स को बेड हेड टिकट के माध्यम से बाहर क्लिपबोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा.
रेगुलर चेकअप की होगी मॉनिटरिंग
कोरोना मरीजों के रूम के बाहर क्लिपबोर्ड में प्रदर्शित बेड हेड टिकट (BHT) से पेशेंट के हेल्थ पैरामीटर और रेगुलर चेकअप के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पदाधिकारियों को मिलती रहेगी. इस प्रकार डॉक्टर और नर्स ने कितनी बार कोरोना मरीजों का चेकअप किया है. इसकी जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी.
मरीजों के अटेंडेंट भी जान पाएंगे
इस व्यवस्था के तहत कोविड मरीजों के परिजन, अटेंडेंट भी संबंधित मरीज की बीमारी के सुधार के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.