ETV Bharat / state

सोमवार को ईडी दफ्तर में हाजिर होंगे आईएएस छवि रंजन, तीन बार जारी हो चुका है समन - Jharkhand news

सोमवार को ईडी आईएएस छवि रंजन से पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि छवि रंजन ने इसकी तैयारी कर ली है और दिन के 11 बजे वे रांची के ईडी दफ्तर जाएंगे.

IAS Chhavi Ranjan will appear in ED office on Monday
IAS Chhavi Ranjan
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 9:31 PM IST

रांची: जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी छवि रंजन सोमवार को ईडी के सवालों का सामना करेंगे, ईडी ने छवि रंजन को एक के बाद एक तीन समन जारी किए थे. एजेंसी को छवि रंजन से आर्मी जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करनी है. मिली जानकारी के अनुसार छवि रंजन ने इसकी तैयारी कर रखी है. सोमवार को दिन के 11 बजे छवि ईडी दफ्तर पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Land Scam in Ranchi: जमीन घोटाले के कोलकाता कनेक्शन की जांच शुरू, बंगला पर्चा का इस्तेमाल कर जमीन पर किया गया कब्जा
क्या है पूरा मामला: असल मे जमीन घोटाले में पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने समन जारी कर 21 अप्रैल को ही पूछताछ के लिए बुलाया था. समन मिलने पर छवि रंजन ने अपने वकील के माध्यम से दो सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन छवि रंजन के इस आग्रह को ईडी ने जांच के अनुसंधान को टालने की कोशिश मानते हुए समय देने से साफ इंकार कर दिया. बीते शुक्रवार को छवि रंजन के वकीलों के द्वारा कई बार प्रयास किया गया कि छवि रंजन को दो सप्ताह का समय मिल जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ईडी ने तीसरा समन जारी करते हुए छवि रंजन को 24 अप्रैल को एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश दिया.

क्या है जमीन घोटाले में छवि रंजन की भूमिका: सेना की जमीन खरीद बिक्री की जांच ईडी ने पिछले साल अक्तूबर में शुरू की थी, उस दौरान रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार रहे घासीराम पिंगुआ, सदर रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी के यहां ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान पीएमएलए के तहत घासीराम पिंगुआ से ईडी ने पूछताछ की थी. पूछताछ में पिंगुआ ने ईडी अधिकारियों को बताया था कि तत्कालीन डीसी छवि रंजन के आदेश पर उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री की थी. इस तरह ईडी ने इस मामले में छवि रंजन की भूमिका अहम मानी थी.

13 अप्रैल को छवि रंजन के यहां हुई थी छापेमारी: इसी महीने की 13 तारीख को रांची में सेना की जमीन के साथ जमीन घोटाले से जुड़े केस में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग अलग अंचल के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को भारी पैमाने पर जमीन के डीड, रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज, कई सरकारी कागजात मिले थे. कोलकाता से जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची में अरबों की जमीन की खरीद बिक्री में गड़बड़ी और उससे मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य ईडी को मिले है. इन्ही सब मामलों में छवि रंजन से भी पूछताछ की जानी है.

रांची: जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी छवि रंजन सोमवार को ईडी के सवालों का सामना करेंगे, ईडी ने छवि रंजन को एक के बाद एक तीन समन जारी किए थे. एजेंसी को छवि रंजन से आर्मी जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करनी है. मिली जानकारी के अनुसार छवि रंजन ने इसकी तैयारी कर रखी है. सोमवार को दिन के 11 बजे छवि ईडी दफ्तर पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Land Scam in Ranchi: जमीन घोटाले के कोलकाता कनेक्शन की जांच शुरू, बंगला पर्चा का इस्तेमाल कर जमीन पर किया गया कब्जा
क्या है पूरा मामला: असल मे जमीन घोटाले में पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने समन जारी कर 21 अप्रैल को ही पूछताछ के लिए बुलाया था. समन मिलने पर छवि रंजन ने अपने वकील के माध्यम से दो सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन छवि रंजन के इस आग्रह को ईडी ने जांच के अनुसंधान को टालने की कोशिश मानते हुए समय देने से साफ इंकार कर दिया. बीते शुक्रवार को छवि रंजन के वकीलों के द्वारा कई बार प्रयास किया गया कि छवि रंजन को दो सप्ताह का समय मिल जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ईडी ने तीसरा समन जारी करते हुए छवि रंजन को 24 अप्रैल को एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश दिया.

क्या है जमीन घोटाले में छवि रंजन की भूमिका: सेना की जमीन खरीद बिक्री की जांच ईडी ने पिछले साल अक्तूबर में शुरू की थी, उस दौरान रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार रहे घासीराम पिंगुआ, सदर रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी के यहां ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान पीएमएलए के तहत घासीराम पिंगुआ से ईडी ने पूछताछ की थी. पूछताछ में पिंगुआ ने ईडी अधिकारियों को बताया था कि तत्कालीन डीसी छवि रंजन के आदेश पर उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री की थी. इस तरह ईडी ने इस मामले में छवि रंजन की भूमिका अहम मानी थी.

13 अप्रैल को छवि रंजन के यहां हुई थी छापेमारी: इसी महीने की 13 तारीख को रांची में सेना की जमीन के साथ जमीन घोटाले से जुड़े केस में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग अलग अंचल के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को भारी पैमाने पर जमीन के डीड, रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज, कई सरकारी कागजात मिले थे. कोलकाता से जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची में अरबों की जमीन की खरीद बिक्री में गड़बड़ी और उससे मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य ईडी को मिले है. इन्ही सब मामलों में छवि रंजन से भी पूछताछ की जानी है.

Last Updated : Apr 23, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.