रांचीः राजधानी रांची से सटे पिठोरिया क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से कोयला लदे दो हाइवा को जब्त किया है. पुलिस ने हाइवा को भी अपने कब्जे में ले लिया है और उसे थाने में खड़ा करा दिया है. हालांकि चालक फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन एक हाइवा का सह चालक पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-निरसा में अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी, मिनी हाइवा जब्त
पिठोरिया थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि पिठोरिया-पतरातू मुख्य पथ पर सेमलवाडा टीओपी के पास हाइवा गाड़ी में अवैध रूप से कोयला लादकर कहीं ले जाया जा रहा है. इस पर पहुंची पुलिस ने दो हाइवा बरामद कर लिया. लेकिन इससे पहले ही दोनों वाहन के चालक भाग गए. हालांकि पुलिस एक सह चालक को पकड़ने में सफल रही. पुलिस ने दोनों जब्त गाड़ी को पिठोरिया थाना परिसर में खड़ी करा दिया है.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिठोरिया थाना क्षेत्र में कोयला के अवैध कारोबार जारी है. प्रतिदिन 10 से 12 ट्रक कोयला अवैध रूप से यहां से वहां भेजा जाता है. इसी कड़ी में पिठोरिया पुलिस ने दो हाइवा जब्त की है.