ETV Bharat / state

रांची: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार - रांची न्यूज

रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में एक पति ने लोहे के भारी हथियार से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके से आरोपी पति को गिरफ्तार किया. वहीं, मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

husband killed wife in ranchi
पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 8:17 AM IST

रांची: जिला के लापुंग थाना के जरीया मंगरा टोली गांव में एक पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने लोहे के भारी हथियार से उसके सिर पर वार किया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को मारी गोली, जानें क्या है माजरा

रूपन आईंद (43 वर्षीय) की उसके पति ने ही जान ले ली. मृतका जरियागढ़ थाना के बक्सपुर गांव की मुल निवासी है. मृतिका रूपन आईंद पति रॉयन आईंद के साथ जरिया मंगरा टोली गांव झाड़ फूंक करने ले गये थे. रूपन के पति रॉयल का दिमागी हालत ठीक नहीं था. वहां से दोनों रॉयल के रिश्तेदार बहन के घर रिटायर फौजी जोसफ होरो से मिलने गए. बहन और जीजा घर पर नहीं थे. उन्हीं के घर में किसी बात को लेकर रूपन और रॉयल में विवाद हुआ. गुस्से में आकर रॉयल नें घर में रखी लोहे के भारी हथियार से पत्नी के सिर पर वार किया. जिससे रूपन आईंद की घटनास्थल पर मौत हो गई. लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने देर रात शव अपने कब्जे में लिया. साथ ही मृतिका का पति रॉयन आईंद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या करने में इस्तेमाल की गई लोहे के हथियार को भी बरामद किया.

रांची: जिला के लापुंग थाना के जरीया मंगरा टोली गांव में एक पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति ने लोहे के भारी हथियार से उसके सिर पर वार किया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को मारी गोली, जानें क्या है माजरा

रूपन आईंद (43 वर्षीय) की उसके पति ने ही जान ले ली. मृतका जरियागढ़ थाना के बक्सपुर गांव की मुल निवासी है. मृतिका रूपन आईंद पति रॉयन आईंद के साथ जरिया मंगरा टोली गांव झाड़ फूंक करने ले गये थे. रूपन के पति रॉयल का दिमागी हालत ठीक नहीं था. वहां से दोनों रॉयल के रिश्तेदार बहन के घर रिटायर फौजी जोसफ होरो से मिलने गए. बहन और जीजा घर पर नहीं थे. उन्हीं के घर में किसी बात को लेकर रूपन और रॉयल में विवाद हुआ. गुस्से में आकर रॉयल नें घर में रखी लोहे के भारी हथियार से पत्नी के सिर पर वार किया. जिससे रूपन आईंद की घटनास्थल पर मौत हो गई. लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने देर रात शव अपने कब्जे में लिया. साथ ही मृतिका का पति रॉयन आईंद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या करने में इस्तेमाल की गई लोहे के हथियार को भी बरामद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.