रांची: राजधानी से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र के डोरिया टोली गांव के सैकड़ों ग्रामीण हरवे हथियार के साथ नारेबाजी करते हुए होटवासी गांव स्थित श्मशान घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्मशान घाट में काम कर रहे जमीन दलालों और मजदूरों को भगाया. लोगों ने बताया कि जमीन दलालों और असामाजिक तत्व श्मशान घाट और मसान को क्षतिग्रस्त करते हुए जेसीबी गाड़ी चलाकर जमीन को बेचने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना से काम के बहाने लाई गई लड़कियों ने किए कई खुलासे, कहा- 27000 में बेचने की थी तैयारी
थाना प्रभारी ने मामले को शांत कराया
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हमारे डोरिया टोली गांव में सैकड़ों हिंदू और आदिवासी परिवार रहते हैं और सालों से होटवासी गांव स्थित खाता संख्या 79 प्लॉट संख्या 969 कुल रकबा 3.18 डिसमिल मध्ये रकबा 40 डिसमिल में श्मशान घाट और मसना के रूप में वर्षो से उपयोग करते आ रहे हैं. जमीन दलाल जेसीबी चलाकर जमीन को बेचने का काम कर रहे हैं. जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं. घटना की सूचना पर नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम पीसीआर के साथ घटनास्थल पर पहुंची और उग्र ग्रामीणों को समझा बुझा कर वापस भेजा.
सैकड़ों ग्रामीण थे शामिल
नगड़ी थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को जमीन समाधान दिवस शनिवार को पेपर दिखाने को कहा है, इसके बाद जमीन पर धारा 144 लगाने की प्रक्रिया होगी. जमीन संबंध में नगड़ी सीओ ने बताया कि ये जमीन धुर्वा डैम के अधीन है. इस जमीन में कोई भी काम नहीं कर सकता. इस घटना की सूचना पुलिसकर्मी की ओर से वरीय अधिकारी को दी गई. मौके पर मुख्य रूप से गांव पाहन मंगा पाहन, सुरेश महतो, फागू महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.