रांची: 2018 बैच की पुलिस अवर निरीक्षक रूपा तिर्की की खुदकुशी के बाद लोग बेहद गुस्से में हैं. इसको लेकर रांची के काठीटांड़ के पास लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और रूपा को इंसाफ देने की मांग की. लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की. लोगों ने हाथों में बैनर-तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें: सुसाइड या मर्डर? रूपा के इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपेन, सीबीआई जांच की मांग
सोशल मीडिया पर चल रहा कैंपेन
रूपा की खुदकुशी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार ट्वीट कर उसे इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. रूपा को इंसाफ दिलाने के लिए लोग कैंपेन चला रहे हैं. दो दिन पहले विधायक इरफान अंसारी ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट किया था और रूपा की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: महिला थाना प्रभारी आत्महत्या मामले में जांच टीम गठित, एसपी ने कहा- जल्द होगी दोषियों की गिरफ्तारी
क्या है पूरा मामला?
साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने सोमवार देर रात पुलिस क्वार्टर में खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद रूपा की मां ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. मां का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है और तीन लोग इसमें शामिल हैं. मां ने बताया कि रूपा जब से थाना प्रभारी बनी थी तब से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. दो महिला पुलिसकर्मी मनीषा और ज्योत्सना उसे परेशान करती थी. किसी न किसी बात को लेकर बराबर कहासुनी होती थी. परिजनों का आरोप है कि शहर का प्रभावशाली व्यक्ति पंकज मिश्रा भी इसमें शामिल है. रूपा रांची के रातू थाना अंतर्गत काठीटांड की रहने वाली थी. वह 2018 बैच के अवर निरीक्षक के रूप में बहाल हुई थी. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है.