ETV Bharat / state

रांची में धनतेरस को लेकर बाजारों में भारी भीड़, झाड़ू से लेकर ज्वेलरी तक की लोग कर रहे खरीदारी - धनतेरस को लेकर रांची के बाजारों में भारी भीड़

धनतेरस को लेकर रांची के बाजारों में भारी भीड़ (Huge crowd in markets of Ranchi on Dhanteras) देखी. लोग अपने अपने पसंद के सामानों की खरीदारी करने में जुटे थे. बाजार में लोग देर रात्रि तक खरीदारी करते रहे.

Huge crowd in markets for Dhanteras
रांची में धनतेरस को लेकर बाजारों में भारी भीड़
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 8:02 PM IST

रांचीः धनतेरस को लेकर रांची के बाजारों में काफी भीड़ (Huge crowd in markets of Ranchi on Dhanteras) है. परिवार के साथ खरीदारी करने निकले लोग बड़े ही उत्साह से मनपसंद सामानों की खरीदारी में जुटे हैं. आम तौर पर धनतेरस के मौके पर लोग सोना-चांदी के आभूषण, बरतन और गाड़ियां खरीदते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड झाड़ू की है, जिसे हर व्यक्ति खरीद रहे थे.

यह भी पढ़ेंः धनतेरस-दिवाली को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, पांच स्थानों पर QRT के साथ एम्बुलेंस भी तैनात

रांची के डोरंडा बाजार हो या फिर अपर बाजार और हरमू बाजार. इन सभी बाजारों में एक ही जैसा नजारा. सभी जगह लोग दीपावली और धनतेरस के सामान की खरीदारी में जुटे दिखे. डोरंडा बाजार में खरीदारी करने पहुंची मोनिका कहती है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदना नहीं भूलती हूं. उन्होंने कहा कि झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक होती है, जिससे दरिद्रता भागता है. इसके अलावे चांदी के सिक्के भी खरीद की है. राधिका बताती हैं कि इस साल पीतल की कढाई खरीदने आई हैं.

देखें पूरी खबर


धनतेरस के मौके पर रांची में लोगों की दिख रही भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार लोगों का उत्साह किस कदर है. देर शाम तक होने वाली खरीदारी से अनुमान लगाया जा रहा है कि 1000 करोड़ से ज्यादा की कारोबार आज के दिन होगा. इसमें सबसे ज्यादा ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खरीदारी हुई है. बता दें कि कार खरीदने वाले लोगों ने मनपसंद कार और रंग की बुकिंग पहले ही करा चुके हैं, जो आज धनतेरस के अवसर पर डिलीवरी लेते हैं. बहरहाल कोरोना की वजह से दो साल से फीका पड़ा धनतेरस और दीपावली का त्योहार इस बार लोगो के लिए खास है और यही वजह है कि लोग पूरे उत्साह के साथ मनाने में जुटे हैं.

रांचीः धनतेरस को लेकर रांची के बाजारों में काफी भीड़ (Huge crowd in markets of Ranchi on Dhanteras) है. परिवार के साथ खरीदारी करने निकले लोग बड़े ही उत्साह से मनपसंद सामानों की खरीदारी में जुटे हैं. आम तौर पर धनतेरस के मौके पर लोग सोना-चांदी के आभूषण, बरतन और गाड़ियां खरीदते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड झाड़ू की है, जिसे हर व्यक्ति खरीद रहे थे.

यह भी पढ़ेंः धनतेरस-दिवाली को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, पांच स्थानों पर QRT के साथ एम्बुलेंस भी तैनात

रांची के डोरंडा बाजार हो या फिर अपर बाजार और हरमू बाजार. इन सभी बाजारों में एक ही जैसा नजारा. सभी जगह लोग दीपावली और धनतेरस के सामान की खरीदारी में जुटे दिखे. डोरंडा बाजार में खरीदारी करने पहुंची मोनिका कहती है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदना नहीं भूलती हूं. उन्होंने कहा कि झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक होती है, जिससे दरिद्रता भागता है. इसके अलावे चांदी के सिक्के भी खरीद की है. राधिका बताती हैं कि इस साल पीतल की कढाई खरीदने आई हैं.

देखें पूरी खबर


धनतेरस के मौके पर रांची में लोगों की दिख रही भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार लोगों का उत्साह किस कदर है. देर शाम तक होने वाली खरीदारी से अनुमान लगाया जा रहा है कि 1000 करोड़ से ज्यादा की कारोबार आज के दिन होगा. इसमें सबसे ज्यादा ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खरीदारी हुई है. बता दें कि कार खरीदने वाले लोगों ने मनपसंद कार और रंग की बुकिंग पहले ही करा चुके हैं, जो आज धनतेरस के अवसर पर डिलीवरी लेते हैं. बहरहाल कोरोना की वजह से दो साल से फीका पड़ा धनतेरस और दीपावली का त्योहार इस बार लोगो के लिए खास है और यही वजह है कि लोग पूरे उत्साह के साथ मनाने में जुटे हैं.

Last Updated : Oct 22, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.