रांची: सुपर 30 फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है. ऋतिक रोशन की यह फिल्म बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित है. आनंद कुमार गरीब बच्चों को IIT जैसे संस्थानों में दाखिला की तैयारी मुफ्त में कराते हैं.
अभिनेता ऋतिक रोशन फिल्म सुपर 30 में मैथमेटिशियन के किरदार में अभिनय करते नजर आ रहे हैं. फिल्म को लोग काफी पसंद भी कर रहें है. सुपर 30 फिल्म अब तक दिल्ली, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है.
ईटीवी भारत ने जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव से बात किया तो उन्होंने बताया कि झारखंड में पहले भी इस तरह के शिक्षाप्रद और मोटिवेशनल फिल्म को झारखंड सरकार कई बार ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री करने निर्णय लेती रही है.
ये भी पढ़ें:- सरायकेलाः जियाडा की जमीन पर रैयतदारों ने की घेराबंदी, ग्रामीणों ने जताया विरोध
राज्य संस्कृति विभाग की ओर से इस तरह के फिल्मों पर टैक्स फ्री करने का प्रपोजल आता है. सरकार इस तरह के फिल्मों पर नीतिगत फैसला लेगी. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि जीएसटी के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है.
भाजपा प्रदेश सरकार हमेशा सकारात्मक निर्णय लेने पर विश्वास करती है. अब तक कई राज्य की सरकारों ने फिल्म सुपर 30 के अहम विषय को देखते हुए इसे 'मनोरंजन कर' से मुक्त करते हुए टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है.