ETV Bharat / state

कोरोना जांच के लिए HRCT दर सरकार ने किया तय, 3 हजार से ज्यादा नहीं ले सकता है लैब - रांची में एचआरसीटी टेस्ट का दर

कोरोना के लिए की जाने वाली जांच एचआरसीटी का शुल्क झारखंड सरकार ने तय कर दिया है. जांच केंद्र एचआरसीटी टेस्ट के लिए 2500 से 3000 तक ही शुल्क के रूप में ले सकता हैं. वहीं, ज्यादा शुल्क लेने पर केंद्र के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

hrct  test rate fixed for corona test in ranchi
कोरोना जांच
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:39 AM IST

रांचीः कोरोना के लिए की जाने वाली जांच एचआरसीटी का शुल्क सरकार ने तय कर दिया है. अब राज्य में संचालित कोई भी जांच केंद्र एचआरसीटी टेस्ट के लिए 2500 से 3000 तक ही शुल्क के रूप में ले सकता है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: बिहार और बंगाल से गंगा के रास्ते आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू, 82 लोगों के लिए गए सैंपल



3000 रुपये तक का शुल्क तय
स्वास्थ विभाग के सचिव कमल किशोर सोन ने कहा है कि राज्य के किसी भी जांच केंद्र में 16 स्लाइस मशीन से एचआरसीटी टेस्ट किए जाने पर 2500 रुपये लगेंगे. जबकि 16 से 64 स्लाइस की मशीन पर एचआरसीटी टेस्ट कराने के लिए 2750 रुपये लिए जाएंगे. वहीं, 64 से 256 स्लाइस मशीन पर एचआरसीटी किए जाने पर अधिकतम 3000 रुपये तक का शुल्क लिया जा सकता है.

जांच केंद्रों को दी गई हिदायत
स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने रविवार को आदेश जारी करते हुए सभी जांच केंद्रों को यह हिदायत दी है कि एचआरसीटी टेस्ट में तीन हजार तक ही लिए जा सकते हैं. इसी दर के अंदर पीपीई कीट और सेनेटाइजेशन का भी शुल्क समाहित होगा. अगर कोई भी जांच केंद्र या रेडियोलॉजिकल सेंटर एचआरसीटी (हाइ रेजोल्यूशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी) जांच के तीन हजार से ज्यादा शुल्क लेता है तो उस पर महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

रांचीः कोरोना के लिए की जाने वाली जांच एचआरसीटी का शुल्क सरकार ने तय कर दिया है. अब राज्य में संचालित कोई भी जांच केंद्र एचआरसीटी टेस्ट के लिए 2500 से 3000 तक ही शुल्क के रूप में ले सकता है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: बिहार और बंगाल से गंगा के रास्ते आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू, 82 लोगों के लिए गए सैंपल



3000 रुपये तक का शुल्क तय
स्वास्थ विभाग के सचिव कमल किशोर सोन ने कहा है कि राज्य के किसी भी जांच केंद्र में 16 स्लाइस मशीन से एचआरसीटी टेस्ट किए जाने पर 2500 रुपये लगेंगे. जबकि 16 से 64 स्लाइस की मशीन पर एचआरसीटी टेस्ट कराने के लिए 2750 रुपये लिए जाएंगे. वहीं, 64 से 256 स्लाइस मशीन पर एचआरसीटी किए जाने पर अधिकतम 3000 रुपये तक का शुल्क लिया जा सकता है.

जांच केंद्रों को दी गई हिदायत
स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने रविवार को आदेश जारी करते हुए सभी जांच केंद्रों को यह हिदायत दी है कि एचआरसीटी टेस्ट में तीन हजार तक ही लिए जा सकते हैं. इसी दर के अंदर पीपीई कीट और सेनेटाइजेशन का भी शुल्क समाहित होगा. अगर कोई भी जांच केंद्र या रेडियोलॉजिकल सेंटर एचआरसीटी (हाइ रेजोल्यूशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी) जांच के तीन हजार से ज्यादा शुल्क लेता है तो उस पर महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.