रांची: राजधानी में रामनवमी का जुलूस देखते बनता है. एक से बढ़कर एक महावीरी पताकों और पारंपरिक हथियारों के साथ रामभक्तों का जुलूस निकलता है. हालांकि हजारीबाग की रामनवमी झारखंड को अलग पहचान दिलाती है. अच्छी बात यह है कि इसबार रामनवमी के दिन रामभक्तों पर मौसम की भी मेहरबानी देखने को मिल सकती है.
रामनवमी के दिन मौसम रहेगा सुहाना: मौसम केंद्र के मुताबिक 30 मार्च को रांची के आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. खास बात है कि 30 मार्च को दक्षिणी झारखंड के अलावा उत्तर-पश्चिमी यानी पलामू, कोडरमा, गढ़वा, चतरा, लातेहार और लोहरदगा के साथ-साथ बोकारो, गुमला और हजारीबाग के आसमान में भी बादल छाने और हल्की बारिश का अनुमान है.
तापमान में गिरावट: अगले 1 अप्रैल तक राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. इसकी वजह से अधिकतम पारा में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. रांची में रामनवमी के दिन अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस जबकि हजारीबाग में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हो सकता है. रामनवमी के ठीक पहले मौसम का मिजाज बदलने से राज्य के इन इलाकों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम: मार्च माह के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है. पलामू, गढ़वा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा में अधिकतम पारा 35 डिग्री तक पहुंच चुका है. कल यानी 29 मार्च को पलामू प्रमंडल समेत संथाल के कुछ जिलों में अधिकत पारा 37 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. इस बीच मौसम केंद्र ने राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का अंदेशा जताया है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र के मुताबिक रांची, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा के इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.