रांचीः प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में भ्रष्टाचार की बात आम है. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई है. कुछ ऐसा ही मामला रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) क्षेत्र में उजागर हुआ है. निगम क्षेत्र के लाभुकों ने नगर निगम से पैसा ले लिया, लेकिन आवास नहीं बनाया. निगम ने पैसा लेकर आवास नहीं बनाने वाले 1800 लाभुकों को चिन्हित किया है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःअब राज्य सरकार मेयर को कर सकती है पदमुक्त, बैठक बुलाने और एजेंडा तय करने का अधिकार भी खत्म
रांची नगर निगम में पीएमएवाई की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान 1800 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया. जिन्होंने योजना के तहत पहली किश्त की राशि ले ली है. लेकिन, इन लोगों ने आवास बनाना शुरू नहीं किया है. इन लाभुकों की सूची तैयार की गई है.
लाभुकों को भेजा जा रहा नोटिस
निगम अधिकारी सूत्रों ने बताया कि आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि अगले 15 दिनों में आवास निर्माण का कार्य शुरू करने के साथ साथ निगम को सूचित करें. 15 दिनों के भीतर लाभुक काम शुरू नहीं करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
निर्धारित लक्ष्य को करना है पूरा
इतना ही नहीं, नगर निगम की ओर से सभी वार्ड कार्यालयों में आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों की लिस्ट लगाई जाएगी, ताकि नोटिस नहीं मिलने पर सूचना मिल सके. निगम अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को पहली किस्त की राशि दी जा चुकी है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप मकान नहीं बने हैं. निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है. इसको लेकर लाभुकों से हर हाल में मकान बनवाना है.