रांचीः कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से हाउस टू हाउस सर्वे का काम जारी है. शनिवार को शहर के अलग-अलग कंटेनमेंट क्षेत्रों के आस-पास हाउस टू हाउस सर्वे किया गया. डोरंडा, चुटिया, बरियातू, लोवाडीह, तिरिल रोड कोकर, बड़ा घाघरा, कुसई कॉलोनी, हिनू के क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम ने हाउस टू हाउस सर्वे किया.
1712 घरों में स्क्रीनिंग
इस दौरान लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण संबंधी जांच की गई. हाउस टू हाउस सर्वे में मेडिकल टीम कुल 1712 घरों तक पहुंची, जिनमें कुल 7906 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. मेडिकल स्क्रीनिंग टीम की ओर से स्क्रीनिंग के दौरान सबसे अधिक मौलाना आजाद कॉलोनी लोवाडीह में 225 घरों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं साउथ रेलवे कॉलोनी चुटिया और मेकॉन कॉलोनी डोरंडा में 87-87 घरों में स्क्रीनिंग का कार्य किया गया. अमर चौक में 90 और रेलवे कॉलोनी में 95 घरों में स्क्रीनिंग की गयी. विभिन्न इलाकों में कुल 1712 घरों में अलग-अलग टीमों ने पहुंच कर स्क्रीनिंग की.
और पढ़ें- नहीं बनी डीआईजी और एसएसपी की सहायक पुलिसकर्मियों से बात, दो घंटे की माथापच्ची के बाद वार्ता विफल
हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मेडिकल टीम ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि किस तरह से जिला प्रशासन की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. मेडिकल टीम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क का इस्तेमाल करने को भी कहा.