रांची/जमशेदपुरः जमशेदपुर कोर्ट में एक सितंबर की शाम करीब 6.30 बजे पेशकार राकेश कुमार पर धारदार हथियार से हमला हुआ था. मामले में झारखंड हाइकोर्ट के स्वत: संज्ञान पर शनिवार को सूबे की गृह सचिव और डीजीपी अजय कुमार सिंह कोर्ट में हाजिर हुए. मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत ने अवकाश के दिन इस मामले पर विशेष रूप से सुनवाई की. सुनवाई के दौरान गृह सचिव और डीजीपी ने कोर्ट को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद कोर्ट ने तीन सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.
राज्य की सभी सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगीः कोर्ट को बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाइकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने गृह सचिव और डीजीपी से राज्य की सभी सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी न्यायपालिका से जुड़े लोगों पर हमले हो चुके हैं. इसपर कोर्ट बेहद गंभीर है.
जानिए क्या है पूरा मामलाः दरअसल, जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे-वन संजय कुमार उपाध्याय की अदालत में शुक्रवार को एक शख्स ने घुसकर पेशकार संजय कुमार पर चापड़ से हमला कर दिया था. इस हमले में पेशकार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. उनके कान के पास गंभीर चोट लगी है. घटना के तुरंत बाद जज संजय कुमार उपाध्याय समेत अन्य कोर्टकर्मी घायल को एमजीएम अस्पताल ले गए थे. जहां से बाद में गंभीर रूप से घायल पेशकार को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद कोर्ट कर्मियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
कोर्टकर्मियों ने की थी आरोपी की पिटाईः जानकारी के मुताबिक कोर्ट कर्मियों ने आरोपी की पिटाई भी कर दी थी. इस दौरान आरोपी ने अपना नाम शाहिद बताया. उसने खुद को कदमा का निवासी बताया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद जज संजय कुमार उपाध्याय अपने कार्यालय में आर्डर और अन्य कार्रवाई का आर्डर लिखवा रहे थे. उस दिन मुख्य पेशकार सत्यानंद झा के छुट्टी पर रहने की वजह से उनकी जगह राकेश कुमार काम कर रहे थे. उसी दौरान कागज में लिपटा चापड़ लेकर शाहिद पहुंचा और हमला बोल दिया.
खास बात है कि इस घटना से थोड़ी देर पहले ही अलकायदा से जुड़े आतंकी अब्दुल रहमान कटकी को पेशी के बाद अदालत ने घाघीडीह जेल भेजा था. उसको कल ही तिहाड़ जेल दिल्ली से विशेष सुरक्षा के बीच विमान से रांची लाकर सड़क मार्ग से जमशेदपुर लाया गया था.