ETV Bharat / state

रांची से महिला जवान का अपहरण, ब्रेकअप के बाद किया दुष्कर्म - रांची न्यूज

रांची में सरेआम एक महिला जवान का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना में दो पुलिसकर्मी के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 1:43 PM IST

रांचीः रांची में आए दिन दुष्कर्म के मामले दर्ज किए जा रहे है. इस बार 30 वर्षीय एक होमगार्ड की महिला जवान को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाला महिला जवान का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है. दुष्कर्म के बाद महिला को एक कमरे में छोड़ आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता को राजधानी के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) परिसर से अगवा कर चक्रधरपुर ले जाया गया. जहां महिला जवान से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि, पुलिस की दबिश के बाद अपहरणकर्ता महिला को एक कमरे में छोड़ भाग गए. महिला जवान का अपहरण करने वाला उसका पूर्व प्रेमी पश्चिमी सिंहभूम के दुधजोरी निवासी राऊत सिंकू है जो गुमला जिला बल का जवान है. अपहरण करने में राऊत सहित चार लोग शामिल थे. आरोपी ने महिला को कार से अगवा किया और चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के मांगुरदाह ले गए. जहां स्थानीय मुखिया मिलन बनकीरा के घर बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

हालांकि, पुलिस ने 10 घंटे के भीतर चक्रधरपुर से पीड़िता को बरामद कर लिया है. पुलिस के पहुंचने से पहले अपहरणकर्ता भाग निकले. मुखिया मिलन बनकीरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिसके निशानदेही पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.

ड्यूटी से लौटने के दौरान किया अगवा

बता दें कि महिला जवान अपनी एक सहकर्मी के साथ किसान भवन स्थित गर्ल्स हॉस्टल से ड्यूटी कर अपने क्वार्टर लौट रही थी. जहां कार में पूर्व प्रेमी राऊत सिंकू उसका दोस्त मंत्री और दो युवक के साथ पहले से मौजूद थे. महिला के क्वार्टर के पास पहुंचते ही जबरन खींचकर कार में बैठा लिया. यही नहीं उसके साथ मौजूद सहकर्मी को भी उठाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपना हाथ छुड़ाकर भाग गई. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर व कांके थाना की टीम तकनीकी सेल की मदद से चक्रधरपुर पहुंची. जहां पीड़िता को बरामद कर रांची लाया गया. पीड़िता महिला जवान गुमला की की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें-पलामू: क्षेत्रीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 3 जिलों के दर्जनों पुलिस एथलिट ले रहे भाग

ब्रेकअप के बाद से पड़ा था पीछे

पीड़िता ने बताया कि करीब 5-6 महीने तक राऊत सिंकू से उसके प्रेम संबंध रहे थे. राऊत सिंकू के शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप होने का पता चलने के बाद पीड़िता ने उससे ब्रेकअप कर लिया. जिसके बाद से राऊत सिंकू उसके पीछे पड़ा था. ब्रेकअप के बाद एकतरफा प्यार में उससे शादी करना चाहता था.

अपहरणकर्ताओं में दो पुलिसकर्मियों के शामिल होने की आशंका

पीड़िता के अनुसार अपहरणकर्ताओं में उसके पूर्व प्रेमी राऊत के साथ दो पुलिसकर्मियों के शामिल रहने की भी आशंका है. राऊत, मंत्री के अलावा दो युवक लंबे कद के थे. पर्सनालिटी से वे पुलिस के जवान लग रहे थे. पुलिस सभी अपहर्ताओं की तलाश में छापेमारी कर रही है.

रांचीः रांची में आए दिन दुष्कर्म के मामले दर्ज किए जा रहे है. इस बार 30 वर्षीय एक होमगार्ड की महिला जवान को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाला महिला जवान का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है. दुष्कर्म के बाद महिला को एक कमरे में छोड़ आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता को राजधानी के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) परिसर से अगवा कर चक्रधरपुर ले जाया गया. जहां महिला जवान से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि, पुलिस की दबिश के बाद अपहरणकर्ता महिला को एक कमरे में छोड़ भाग गए. महिला जवान का अपहरण करने वाला उसका पूर्व प्रेमी पश्चिमी सिंहभूम के दुधजोरी निवासी राऊत सिंकू है जो गुमला जिला बल का जवान है. अपहरण करने में राऊत सहित चार लोग शामिल थे. आरोपी ने महिला को कार से अगवा किया और चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के मांगुरदाह ले गए. जहां स्थानीय मुखिया मिलन बनकीरा के घर बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

हालांकि, पुलिस ने 10 घंटे के भीतर चक्रधरपुर से पीड़िता को बरामद कर लिया है. पुलिस के पहुंचने से पहले अपहरणकर्ता भाग निकले. मुखिया मिलन बनकीरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिसके निशानदेही पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.

ड्यूटी से लौटने के दौरान किया अगवा

बता दें कि महिला जवान अपनी एक सहकर्मी के साथ किसान भवन स्थित गर्ल्स हॉस्टल से ड्यूटी कर अपने क्वार्टर लौट रही थी. जहां कार में पूर्व प्रेमी राऊत सिंकू उसका दोस्त मंत्री और दो युवक के साथ पहले से मौजूद थे. महिला के क्वार्टर के पास पहुंचते ही जबरन खींचकर कार में बैठा लिया. यही नहीं उसके साथ मौजूद सहकर्मी को भी उठाने की कोशिश की गई लेकिन वह अपना हाथ छुड़ाकर भाग गई. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर व कांके थाना की टीम तकनीकी सेल की मदद से चक्रधरपुर पहुंची. जहां पीड़िता को बरामद कर रांची लाया गया. पीड़िता महिला जवान गुमला की की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें-पलामू: क्षेत्रीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 3 जिलों के दर्जनों पुलिस एथलिट ले रहे भाग

ब्रेकअप के बाद से पड़ा था पीछे

पीड़िता ने बताया कि करीब 5-6 महीने तक राऊत सिंकू से उसके प्रेम संबंध रहे थे. राऊत सिंकू के शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप होने का पता चलने के बाद पीड़िता ने उससे ब्रेकअप कर लिया. जिसके बाद से राऊत सिंकू उसके पीछे पड़ा था. ब्रेकअप के बाद एकतरफा प्यार में उससे शादी करना चाहता था.

अपहरणकर्ताओं में दो पुलिसकर्मियों के शामिल होने की आशंका

पीड़िता के अनुसार अपहरणकर्ताओं में उसके पूर्व प्रेमी राऊत के साथ दो पुलिसकर्मियों के शामिल रहने की भी आशंका है. राऊत, मंत्री के अलावा दो युवक लंबे कद के थे. पर्सनालिटी से वे पुलिस के जवान लग रहे थे. पुलिस सभी अपहर्ताओं की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Intro: रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) परिसर से गुरुवार की रात होमगार्ड की 30 वर्षीय महिला जवान को अगवा कर लिया गया। इसके बाद चक्रधरपुर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। हालांकि पुलिस की दबिश पडऩे पर अपहर्ता उसे एक कमरे में छोड़ गए। महिला जवान का अपहरण करने वाला उसका पूर्व प्रेमी पश्चिमी सिंहभूम के दुधजोरी निवासी राऊत सिंकू है। वह गुमला जिला बल का जवान है।  अपहरण करने में राऊत सहित चार लोग शामिल थे। कार से अगवा करने के बाद चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के मांगुरदाह ले गए थे। वहां के स्थानीय मुखिया मिलन बनकीरा के घर बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया। हालांकि पुलिस ने 10 घंटे के भीतर शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे चक्रधरपुर से पीडि़ता को बरामद कर लिया है। जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले अपहर्ता भाग निकले। पुलिस ने मुखिया मिलन बनकीरा के घर से ही महिला जवान को बरामद किया। मुखिया मिलन बनकीरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस अपहर्ताओं की तलाश कर रही है। 

ड्यूटी से लौटने के दौरान किया अगवा

जानकारी के अनुसार महिला जवान अपनी एक सहकर्मी के साथ किसान भवन स्थित गल्र्स हॉस्टल से ड्यूटी कर दामोदर गेस्ट हाउस के सामने स्थित क्वार्टर लौट रही थी। वह अपने स्टाफ क्वार्टर के पास पहुंची ही थी कि वहां कार में पूर्व प्रेमी राऊत सिंकू उसका दोस्त मंत्री और दो युवक के साथ पहले से मौजूद थे। जैसे क्वार्टर के पास पहुंची उसे जबरन खींचकर कार में बैठा लिया। साथ मौजूद सहकर्मी को भी उठाने की कोशिश की गई। लेकिन वह अपना हाथ छुड़ाकर शोर मचाती हुई भागी। शोर सुनकर सेक्यूरिटी ऑफिसर सहित अन्य ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के अधिकारी रेस हुई। ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर व कांके थाना की टीम तकनीकी सेल की मदद से चक्रधरपुर पहुंची। वहां से पीडि़ता को बरामद कर रांची ले आई। पीडि़त महिला जवान गुमला जिले की रहने वाली है। 

ब्रेकअप के बाद से पड़ा था पीछे

पीडि़ता ने लौटने के बाद बताया कि करीब पांच से छह महीने तक राऊत सिंकू से उसके प्रेम संबंध रहे थे। जैसे पता चला कि वह शादी-शुदा व तीन बच्चों का बाप है, उससे ब्रेकअप कर ली। इसके बाद से पीछे पड़ा था। करीब एक वर्ष पहले पीडि़ता की पोस्टिंग गुमला जेल में थी। उस दौरान राऊत भी जेल कंट्रोल रूम में पोस्टेड था। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। ब्रेकअप के बाद एकतरफा प्यार में उससे शादी करना चाहता था। 

अपहर्ताओं में दो पुलिसकर्मियों के शामिल होने की आशंका

पीडि़ता के अनुसार अपहर्ताओं में राऊत के साथ दो पुलिसकर्मियों के शामिल रहने की भी आशंका है। चूंकि राऊत, मंत्री के अलावा दो युवक लंबे कद के थे। पर्सनालिटी से वे पुलिस के जवान लग रहे थे। पुलिस सभी अपहर्ताओं की तलाश में छापेमारी कर रही है। 



Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.