रांचीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन रियल स्टेट की ओर से राजधानी के बीएनआर होटल चाणक्य में दो दिवसीय होम एक्सपो का आयोजन किया गया है. एक्सपो का उद्घाटन एसबीआई मुख्य शाखा के एजीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी ने की.
यह भी पढ़ेंःरांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम होगी मजबूत, प्रावधानों का शत प्रतिशत होगा पालन
प्रॉपर्टी एक्सपो में राज्य के सभी बड़े शहरों में काम करने वाले बिल्डर्स के 100 से अधिक प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया गया. रांची होम एक्सपो में बिल्डर और खरीदार प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे और पसंद आने पर एक्सपो में खरीदारी भी कर सकेंगे.
एसबीआई मेन ब्रांच की एजीएम प्रियंका प्रियदर्शनी ने बताया कि वर्ष 2020 कोरोना वायरस की वजह से कठिन समय था. अब ज्यादातर सेक्टर खुल गए हैं. कोरोना वैक्सीन भी कारगर सिद्ध हो रही है. होम एक्सप्रो में खरीदार और बिल्डर के बीच बैंक कड़ी का काम करेगी. उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खरीदारों के लिए बहुत ही आकर्षक ऑफर रखा है, जिसमें खरीदार अपने होम लोन पर 6.70 प्रतिशत शुरुआती दर से लोन ले सकते हैं.