रांची: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. जिसमें आम लोगों को जरूरत की चीजों के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि रांची जिला प्रशासन की ओर से लगातार घर बैठे सारी सुविधाएं मुहैया हो इसका प्रयास किया जा रहा है और होम डिलीवरी सिस्टम को बहाल किया जा रहा है. इसके तहत अब लोगों के घर 3 दिनों में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने की सुविधा भी गुरुवार से बहाल की गई
रांची में घरेलू गैस सिलिंडर को लेकर लगातार लोगों को परेशानियां हो रही थी और लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा था. इसके साथ ही कालाबाजारी की शिकायत आ रही थी. इस समस्या का समाधान करते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है और तीन गैस एजेंसियों के नंबर जारी किए हैं. जहां बुक कराने के बाद 3 दिनों के अंदर गैस सिलेंडर उनके घर पर डिलीवर किया जाएगा. इसके अलावा इन गैस एजेंसियों की तरफ से अगर 3 दिनों में गैस सिलेंडर होम डिलीवरी नहीं किए जाएंगे. तो उसकी शिकायत के लिए भी नंबर जारी किए गए हैं ताकि आम लोगों की सुविधा के लिए गैस सिलिंडर होम डिलीवरी कराया जा सके.
ये भी पढ़ें- CM ने ट्वीट कर लोगों से की मदद की अपील, कहा- कोरोना के इस लड़ाई में आपके सहयोग की है जरुरत
इतना ही नहीं जरूरी दवाइयां भी लोगों को घर बैठे मिल पाए इसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से नंबर जारी किया गया है. ताकि लोग घरों में रहते हुए जरूरत की दवाइयां मंगा सकें और सड़क पर निकलने की जरूरत ना पड़े. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से दूध और ब्रेड के होम डिलीवरी सिस्टम को भी बहाल कर दिया गया है.