ETV Bharat / state

बाजार को भा रहा ब्रांड मोदी, बच्चों से बड़ों तक में मोदी मुखौटा, मैजिक ग्लास और हर्बल कलर का क्रेज - holi bazar ranchi

होली का त्योहार नजदीक है. इसको लेकर बाजार तैयार हो गया. बाजार मुखौटा, मास्क, कलर, पिचकारी गन से पट गए हैं. इसमें मोदी के मुखौटे, मोदी गन आदि का क्रेज बच्चों और बड़ों में दिखाई दे रहा है. पेश है रिपोर्ट

holi bazar ranchi
होली बाजार
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 8:05 PM IST

रांची: पिछले 2 वर्षों से रंगों का पर्व होली फीका था. कोरोना के चलते लोग खुलकर त्योहार नहीं मना सके थे. इसका असर बाजार पर भी हुआ, कारोबार प्रभावित रहा. लेकिन इस साल कोरोना नियंत्रण में है. इससे बाजार की सुस्ती दूर हो गई है और रौनक लौट आई है. राजधानी रांची के बाजारों में होली का रंग नजर आ रहा है. दुकानदारों को भी वर्ष 2022 में अच्छे कारोबार की उम्मीद है. इसलिए दुकानदारों ने तैयारियां शुरू कर दी है. रंग-गुलाल के साथ आकर्षक पिचकारियों से बाजार सजने लगा है. इसके अलावा कपड़ा मार्केट, डिजाइनर सामान के मार्केट आदि में तेजी नजर आ रही है. इसमें ब्रांड मोदी से दुकानदारों को काफी उम्मीद है. बच्चे युवाओं को यह लुभा भी रहा है. इसलिए दुकानें मोदी मुखौटा, मोदी पिचकारी गन आदि से पटी हैं, जिसे खरीदार भी हाथों-हाथ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-होली में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, सोशल मीडिया पर रहेगी खास नजर

इस साल होली के उत्साह का यह हाल है कि राजधानी रांची के गली मोहल्लों तक में रंग अबीर गुलाल की दुकान सजने लगी हैं. रंग गुलाल पिचकारी टोपी के साथ-साथ इस पर्व से जुड़े अन्य उत्पादों की खरीदारी और बिक्री भी शुरू हो चुकी है. इस बार दुकानदार अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं. रांची के दुकानदारों की मानें तो पिछले 2 सालों से होली का बाजार पूरी तरह सुस्त रहा. लोग चाहकर भी अपने पसंदीदा पर्व को उत्साह से नहीं मना सके. लेकिन इस बार लोगों में उत्साह है. इसलिए कई तरह के होली आइटम बाजार में बिक्री के लिए लाए गए हैं.

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष होली में नए आइटम कि बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि चाइनीज आइटम की जगह इस बार स्वदेशी आइटम बाजार में ज्यादा दिख रहे हैं. बाजार में चाइना के उत्पाद लगभग न के बराबर हैं. व्यवसायियों की मानें तो इस बार होली के रंग में बाजार भी रंग रहा है. उम्मीद है इस बार अच्छा कारोबार भी होगा. हर्बल अबीर गुलाल के साथ-साथ ईको फ्रेंडली कलर को भी बाजारों में प्रमुखता से लाया गया है. इसे खरीदार भी पसंद कर रहे हैं. होली पर्व को अब कुछ दिन ही बचे है. दो से तीन दिनों में बाजार में और भीड़ बढ़ेगी और लोग होली मनाने के लिए होली से जुड़े उत्पादों का खरीदारी भी जमकर करेंगे.

देखें पूरी खबर
बाजार में होली उत्पाद की भरमारः दुकानदारों ने बताया कि बाजार में अगर उत्पादों की बात करें तो इस बार बच्चों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक होली से जुड़े उत्पाद लाए गए हैं. होली के बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है. इस बार भी मोदी मुखौटा और मोदी दाढ़ी वाले मुखोटे की मांग जबरदस्त है. बच्चों के लिए मोदी पाइप गन, मोदी प्रेशर गन की भी धूम देखी जा रही है.

मैजिक ग्लास में पानी बन जाएगा रंगः बच्चों के लिए लुभावने मास्क भी लाए गए हैं. जिसमें एंग्री बर्ड्स, स्पाइडरमैन, हल्क, बैटमैन, ड्रैकुला जैसे किरदारों से मिलते जुलते मास्क भी बाजार में उपलब्ध हैं. बाजार में इसके अलावा मैजिकल वाटर कलर ग्लास लोगों को आकर्षित कर रहा है. हर्बल और non-toxic गुलाल की तमाम वैरायटी बाजार में आ चुकी हैं. पिंक, ग्रीन, ब्लू, रेड, येलो कलर मिल जाएंगे. बाजार में मैजिक ग्लास भी आया है, जिसमें पानी भरने से वह रंग में बदल जाएगा. ईको फ्रेंडली गुलाल की श्रेणी में इस बार फूल सब्जियों और फलों के रंग से निर्मित गुलाल की वैरायटी भी बाजार में उपलब्ध है. कुल मिलाकर कहें तो इस बार होली का बाजार अभी से ही सजधज कर तैयार है.विक्रेताओं को इस बाजार से उम्मीद है. लोग भी इस बार होली जमकर मनाना चाहते हैं.


होली से जुड़े उत्पादों की कीमतः डबल जेट स्प्रे सिलेंडर : 2000 से 2200 रुपये में, ब्लास्टर स्प्रे सिलेंडर : 1200 से 2000 रुपये में, गुलाल कॉम्बो पैक : 220 से 280 रुपये में, हर्बल गुलाल (पैकेट) : 40 से 50 रुपये में, हर्बल गुलाल लाइट : 100 रुपये में, हर्बल गुलाल (गिफ्ट बाक्स) : 180 से 220 रुपये में, कलरफुल स्नो स्प्रे : 50 से 60 रुपये में, गुलाल पापर : 100 से 160 रुपये में, थंडर स्प्रे : 150 रुपये में, पेंट पाउडर : 130 रुपये में, रूह रंग : 10 से 15 रुपये में, हर्बल कलर : 20 से 80 रुपये में, गोल्डेन-सिल्वर पेस्ट : 15 से 50 रुपये में, म्यूजिकल पाइप पिचकारी : 300 से 350 रुपये में मोदी गन : 220 से 240 रुपये में, मोदी प्रेशर गन : 500 से 900 रुपये में, टैंक गन : 200 से 700 रुपये में, मोदी मास्क : 100 रुपये में और अन्य मास्क : 70 से 80 रुपये में.

रांची: पिछले 2 वर्षों से रंगों का पर्व होली फीका था. कोरोना के चलते लोग खुलकर त्योहार नहीं मना सके थे. इसका असर बाजार पर भी हुआ, कारोबार प्रभावित रहा. लेकिन इस साल कोरोना नियंत्रण में है. इससे बाजार की सुस्ती दूर हो गई है और रौनक लौट आई है. राजधानी रांची के बाजारों में होली का रंग नजर आ रहा है. दुकानदारों को भी वर्ष 2022 में अच्छे कारोबार की उम्मीद है. इसलिए दुकानदारों ने तैयारियां शुरू कर दी है. रंग-गुलाल के साथ आकर्षक पिचकारियों से बाजार सजने लगा है. इसके अलावा कपड़ा मार्केट, डिजाइनर सामान के मार्केट आदि में तेजी नजर आ रही है. इसमें ब्रांड मोदी से दुकानदारों को काफी उम्मीद है. बच्चे युवाओं को यह लुभा भी रहा है. इसलिए दुकानें मोदी मुखौटा, मोदी पिचकारी गन आदि से पटी हैं, जिसे खरीदार भी हाथों-हाथ ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-होली में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, सोशल मीडिया पर रहेगी खास नजर

इस साल होली के उत्साह का यह हाल है कि राजधानी रांची के गली मोहल्लों तक में रंग अबीर गुलाल की दुकान सजने लगी हैं. रंग गुलाल पिचकारी टोपी के साथ-साथ इस पर्व से जुड़े अन्य उत्पादों की खरीदारी और बिक्री भी शुरू हो चुकी है. इस बार दुकानदार अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं. रांची के दुकानदारों की मानें तो पिछले 2 सालों से होली का बाजार पूरी तरह सुस्त रहा. लोग चाहकर भी अपने पसंदीदा पर्व को उत्साह से नहीं मना सके. लेकिन इस बार लोगों में उत्साह है. इसलिए कई तरह के होली आइटम बाजार में बिक्री के लिए लाए गए हैं.

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष होली में नए आइटम कि बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि चाइनीज आइटम की जगह इस बार स्वदेशी आइटम बाजार में ज्यादा दिख रहे हैं. बाजार में चाइना के उत्पाद लगभग न के बराबर हैं. व्यवसायियों की मानें तो इस बार होली के रंग में बाजार भी रंग रहा है. उम्मीद है इस बार अच्छा कारोबार भी होगा. हर्बल अबीर गुलाल के साथ-साथ ईको फ्रेंडली कलर को भी बाजारों में प्रमुखता से लाया गया है. इसे खरीदार भी पसंद कर रहे हैं. होली पर्व को अब कुछ दिन ही बचे है. दो से तीन दिनों में बाजार में और भीड़ बढ़ेगी और लोग होली मनाने के लिए होली से जुड़े उत्पादों का खरीदारी भी जमकर करेंगे.

देखें पूरी खबर
बाजार में होली उत्पाद की भरमारः दुकानदारों ने बताया कि बाजार में अगर उत्पादों की बात करें तो इस बार बच्चों के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक होली से जुड़े उत्पाद लाए गए हैं. होली के बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है. इस बार भी मोदी मुखौटा और मोदी दाढ़ी वाले मुखोटे की मांग जबरदस्त है. बच्चों के लिए मोदी पाइप गन, मोदी प्रेशर गन की भी धूम देखी जा रही है.

मैजिक ग्लास में पानी बन जाएगा रंगः बच्चों के लिए लुभावने मास्क भी लाए गए हैं. जिसमें एंग्री बर्ड्स, स्पाइडरमैन, हल्क, बैटमैन, ड्रैकुला जैसे किरदारों से मिलते जुलते मास्क भी बाजार में उपलब्ध हैं. बाजार में इसके अलावा मैजिकल वाटर कलर ग्लास लोगों को आकर्षित कर रहा है. हर्बल और non-toxic गुलाल की तमाम वैरायटी बाजार में आ चुकी हैं. पिंक, ग्रीन, ब्लू, रेड, येलो कलर मिल जाएंगे. बाजार में मैजिक ग्लास भी आया है, जिसमें पानी भरने से वह रंग में बदल जाएगा. ईको फ्रेंडली गुलाल की श्रेणी में इस बार फूल सब्जियों और फलों के रंग से निर्मित गुलाल की वैरायटी भी बाजार में उपलब्ध है. कुल मिलाकर कहें तो इस बार होली का बाजार अभी से ही सजधज कर तैयार है.विक्रेताओं को इस बाजार से उम्मीद है. लोग भी इस बार होली जमकर मनाना चाहते हैं.


होली से जुड़े उत्पादों की कीमतः डबल जेट स्प्रे सिलेंडर : 2000 से 2200 रुपये में, ब्लास्टर स्प्रे सिलेंडर : 1200 से 2000 रुपये में, गुलाल कॉम्बो पैक : 220 से 280 रुपये में, हर्बल गुलाल (पैकेट) : 40 से 50 रुपये में, हर्बल गुलाल लाइट : 100 रुपये में, हर्बल गुलाल (गिफ्ट बाक्स) : 180 से 220 रुपये में, कलरफुल स्नो स्प्रे : 50 से 60 रुपये में, गुलाल पापर : 100 से 160 रुपये में, थंडर स्प्रे : 150 रुपये में, पेंट पाउडर : 130 रुपये में, रूह रंग : 10 से 15 रुपये में, हर्बल कलर : 20 से 80 रुपये में, गोल्डेन-सिल्वर पेस्ट : 15 से 50 रुपये में, म्यूजिकल पाइप पिचकारी : 300 से 350 रुपये में मोदी गन : 220 से 240 रुपये में, मोदी प्रेशर गन : 500 से 900 रुपये में, टैंक गन : 200 से 700 रुपये में, मोदी मास्क : 100 रुपये में और अन्य मास्क : 70 से 80 रुपये में.

Last Updated : Mar 12, 2022, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.