रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. इसके बावजूद भी स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थी अपने ही तरीके से होली मनाने में जुटे हैं. डीएसपीएमयू के विद्यार्थियों ने कैंपस में जमकर होली खेली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. विद्यार्थी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाने में मशगूल दिखे.
इसे भी पढे़ं: भगत सिंह की तस्वीर लेकर विधायक उमाशंकर अकेला पहुंचे विधानसभा, कहा- श्रद्धांजलि करें अर्पित, होली न मनाएं
कैंपस में उड़े रंग और गुलाल
कोरोना को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित ना हो इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड-19 गाइडलाइन के तहत सीनियर बच्चों के लिए स्कूल और कॉलेज खोल दिए, लेकिन कॉलेज के विद्यार्थी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. 29 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जाएगी. इससे पहले कॉलेजों में होली की छुट्टी घोषित की जा रही है. इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में जमकर होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. विद्यार्थी पूरी तरह से होली के मूड में दिखे.