रांचीः राजधानी रांची में होली की खुमारी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है. चोरों ओर उल्लास और उमंग नजर आ रहा है. होली की मस्ती हो और गीत-संगीत न हो, यह तो हो नहीं सकता. बुधवार को होली के रंग में रंगे युवाओं की यह मस्ती राजधानी रांची की सड़कों पर दिखी. पारंपरिक गीतों के साथ झूमते-नाचते लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई देते नजर आए.
होली के अवसर पर युवाओं ने जमकर की मस्तीः रांची के कडरू रोड में ढोल-नगाड़ों के साथ युवाओं ने जमकर होली खेली. युवाओं की होली की मस्ती देख कर रास्ते से गुजर रहा हर एक शख्स अपनी ओर आकर्षित कर रहा था. बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में रंग लूटे.. से लेकर रंग बरसे.. के धुन पर युवा मस्ती करते नजर आए. रंग-गुलाल के साथ मस्ती में डूबे इन युवाओं ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी और सुखद जीवन की कामना की.
होली की मस्ती में डूबे रहे राजधानी के लोगः दरअसल, राजधानी में होली खेलने की अलग परंपरा रही है. होटल से लेकर गली-मुहल्लों तक में होली खेली गई. कहीं पर टमाटर होली तो कहीं आपको भस्म होली तो कहीं रंगों के साथ होली तो कहीं महिलाओं की टोली मस्ती करती नजर आईं. जहां अलग-अलग टोलियों में लोग होली की मस्ती में डूबे रहे.
बच्चों में दिखा गजब का उत्साहः होली को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह नजर आया. बच्चे सुबह से ही होली खेलते नजर आये. सड़कों के किनारे, मुहल्लों की गलियों में हाथों में पिचकारी लेकर लोगों को रंग लगाते नजर आये. वहीं राहगीरों पर घरों की बालकनी से रंग उड़ेल रहे थे.