रांची: झारखंड में लव जेहाद के बढ़ते मामलों के विरोध में हिन्दू जागरण मंच के ओर से मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के सामने एक दिवसीय धरने के माध्यम से अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की. एक दिवसीय धरने में लव जेहाद की शिकार कई पीड़ित भी पहुंचे थे.
सख्त कानून बनाने की मांग
आंदोलन के जरिए लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए मंच के सदस्यों ने बताया कि झारखंड प्रदेश में लगातार लव जेहाद के मामले बढ़ रहे हैं, साल 2020 में ही अब तक 300 से ऊपर मामले लव जेहाद के प्रकाश में आए हैं, जो बताता है कि तस्वीर काफी भयावह है, इसे देखते हुए मामले में सख्त कानून बनाए जाने की मांग मंच के ओर से की गई है.
इसे भी पढे़ं:- नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया विश्वासघात दिवस, काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
तारा शाहदेव भी पहुची धरने पर
हिन्दू जागरण मंच के इस धरने में तारा शाहदेव भी पहुंची. साल 2014 में रांची में लव जेहाद का पहला मामला तारा शाहदेव के रूप में ही सामने आया था. तारा ने बताया कि इस दौर से वो गुजर चुकी हैं और इसे लेकर अब भी कानूनी लड़ाई वो लड़ रही हैं, बावजूद इस तरह के मामलों को लेकर अब तक कोई कानून नहीं आया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने कहा कि ये लड़ाई जारी रहेगी और सोमवार को मंच के प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंप लव जिहाद पर सख्त कानून बाने जाने की मांग रखेंगे. तारा शाहदेव के अनुसार हाल के दिनों में निकिता हत्याकांड बेहद चर्चा में है, निकिता को भी लव जेहाद की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है, आगे ऐसी कोई घटना ना हो इसलिए जरूरी है कि इस मामले को लेकर सख्त कानून बने.