रांची: कोरोना कंटेनमेंट जोन और रांची का हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाया गया कमांडिंग कंट्रोल रूम ही कोरोनावायरस की जद में आ गया. वहां काम करने वाले सफाईकर्मी के कोरोना वायरस निकलने के बाद हड़कंप मच गया है. रविवार को राज्य में कुल पंद्रह मामले पॉजिटिव आये है, जिसमें 13 रांची से है.
कोरोना का बढ़ा खतरा
रांची के गुरुनानक स्कूल में कई पुलिसकर्मी और अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. इससे बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. कई अधिकारी भी इसकी जद में आ सकते हैं. ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मजदूर और मेडिकल कर्मी दहशत में हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम से जुड़े सभी कर्मियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. सभी का सैंपलिंग भी लिया जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सेनेटाइज की गाड़ी मंगवाया गया. कंपनी की ओर से स्कूल और उसके आसपास इलाकों को सेनेटाइज किया गया. वहीं, कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों के बीच प्रशासन की ओर से मास्क और सैनेटाइजर का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-टीएमएच में कोरोना जांच शुरू, 18 लोगों का हुआ टेस्ट, सारे निगेटिव
सीधे संपर्क में आने वालों की बन रही सूची
प्रशासन की ओर से वैसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो सफाई कर्मी से सीधे संपर्क में आए थे. सूची तैयार करने के बाद सभी को क्वारेंटाइन किया जाएगा. फिलहाल, प्रशासन की टीम ने सफाई कर्मी के पूरे परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया है. अब जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही स्कूल को सील करने की दिशा में कोई कार्रवाई होगी, लोकिन अब तक इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. बता दें कि इससे पहले भी गुरुनानक स्कूल का एक सफाई कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला था, जो रिम्स में भर्ती है.
पॉजिटिव आए मरीजों का आइसोलेशन के लिए भेजा गया रिम्स
हिंदपीढ़ी में रविवार को मिले तीन पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन के लिए रिम्स के कोविड-19 वार्ड ले जाया गया है. इनमें नाला रोड, ग्वाला टोली और सेंट्रल स्ट्रीट के एक-एक मरीज शामिल है. तीनों मरीज रोजा रखे हुए थे. शाम में इफ्तार करने के बाद बारी-बारी से पुलिस और मेडिकल टीम ने तीनों को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में ले जाकर आइसोलेट किया.