ETV Bharat / state

कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में बदलाव की बयार, कोरोना के लक्षण महसूस होने पर पहुंच रहे जांच करवाने - hindpidhi people taking initiative for covid 19 test

हिंदपीढ़ी से अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. नतीजा अब लोग डायल 100 पर कॉल करने वाले खुद में कोरोना का लक्षण बताते हैं. कॉल करने वाले बताते हैं कि उन्हें सर्दी-खांसी है. यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. इन सूचनाओं पर पुलिस पूरी तरह गंभीर है.

coronavirus hotspot area hindpidhi in ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 12, 2020, 6:23 PM IST

Updated : May 12, 2020, 6:35 PM IST

रांची: कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में मेडिकल और पुलिस टीम पर पथराव कर यहां के निवासियों ने अपनी एक नकारात्मक छवि बना ली थी. लेकिन अब वहां से एक बदलाव की बयार नजर आ रही. लोग कोरोना को लेकर जागरुक नजर आ रहे हैं. अब यहां के लोग कोरोना के लक्षण महसूस करने पर पर तुरंत जांच करवाने को आगे आ रहे हैं.

देखें वीडियो

जांच के लिए आगे आ रहे हिंदपीढ़ी के लोग

हिंदपीढ़ी राजधानी रांची का वह इलाका है, जहां से राज्य का पहला कोरोना पॉजिटिव मिला था. विदेश से आई एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद पॉजिटिव मामलों का जो सिलसिला शुरू हुआ वह केवल हिंदपीढ़ी से शतक पार करने वाला है. इस इलाके के लोगों को सब शक की नजर से देखने लगे थे.

coronavirus hotspot area hindpidhi in ranchi
कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में बदलाव

हिंदपीढ़ी के लोग हो रहे जागरूक

उस दौरान इस इलाके से कुछ ऐसी चीजे भी सामने आई थी, जिसकी वजह से इस मोहल्ले राज्य में बल्कि राज्य से बाहर भी बदनामी हुई. लेकिन अब हिंदपीढ़ी में बदलाव की बयार बहने लगी है. यहां के निवासी कोरोना वायरस से जागरूक हो रहे हैं. पुलिस की डायल 100 पर अब कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए कॉल किए जा रहे हैं.

coronavirus hotspot area hindpidhi in ranchi
कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी पूरी तरह से सील

डायल 100 पर टेस्ट करवाने के लिए कर रहे कॉल

कॉल करने वाले कह रहे सर मेरा कोविड-19 का टेस्ट करवा दीजिए. डायल 100 के प्रतिनिधि पुलिसकर्मियों की ओर से संबंधित सूचनाएं थाना और डीएसपी को भेजा रहा है. इसी तरह के कॉल और व्हाट्सएप पर सूचनाएं एसएसपी अनीश गुप्ता, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल और हिंदपीढ़ी थानेदार को भी मिल रही है. इस तरह की सूचनाओं पर अबतक 29 लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जा चुका है.

coronavirus hotspot area hindpidhi in ranchi
पुलिस भी गंभीर

कॉल कर कहते मुझे सर्दी-खांसी है

हिंदपीढ़ी से अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. नतीजा अब लोग डायल 100 पर कॉल करने वाले खुद में कोरोना का लक्षण बताते हैं. कॉल करने वाले बताते हैं कि उन्हें सर्दी-खांसी है. यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. इन सूचनाओं पर पुलिस पूरी तरह गंभीर है. ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक्शन ले रही है. वहीं, इस तरह के कॉल का पुलिस स्वागत कर कर रही है. डायल 100 पर झारखंड पुलिस ने मेडिकल सेवाएं देने के लिए सुविधा जारी की थी. इस सुविधा के लागू होने के बाद रांची में अबतक 50 से ज्यादा लोगों ने दवाइयां मंगाई है. जबकि केवल हिंदपीढ़ी इलाके के 25 लोगों को पुलिस ने खुद उनके घर जाकर दवाई पहुंचाई है.

जानिए हिंदपीढ़ी में कब-कब मिले कोरोना संक्रमित

  • 31 मार्च: रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव मिली
  • 06 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमित पाई गई
  • 08 अप्रैल: हिंदपीढ़ी में पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • 11 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई
  • 13 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
  • 14 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 2 मरीज मिले
  • 15 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.
  • 17 अप्रैल:रांची के हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 18 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 19 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 5 में कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 20 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 22 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 23 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 24 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 25 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 26 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 6, पिस्का मोड़ से 1, सदर अस्पताल से 5, गुरुनानक स्कूल से 1, गढवा से दो मरीज मिले. कुल 15 मरीज मिले
  • 27 अप्रैल: कडरू से 1, डोरंडा से 1, कांके से 1, रिम्स से 1, रेलवे स्टेशन से 1, हिंदपीढ़ी थाना के ASI समेत हिंदपीढ़ी से 8 लोग संक्रमित, लेक रोड से 1, इटकी से 3 और बेड़ो से 3 मरीज मिलें. इस दिन झारखंड में कुल 20 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई
  • 28 अप्रैल: हिंदपीढ़ी कुर्बान चौक से 1 और राइन मुहल्ला से 1 मरीज मिले
  • 29 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 30 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से 1 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 01 मई: हिंदपीढ़ी से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 03 मई: हिंदपीढ़ी से 8 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 06 मई: हिंदपीढ़ी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 07 मई: हिंदपीढ़ी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 11 मई: हिंदपीढ़ी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला

रांची: कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में मेडिकल और पुलिस टीम पर पथराव कर यहां के निवासियों ने अपनी एक नकारात्मक छवि बना ली थी. लेकिन अब वहां से एक बदलाव की बयार नजर आ रही. लोग कोरोना को लेकर जागरुक नजर आ रहे हैं. अब यहां के लोग कोरोना के लक्षण महसूस करने पर पर तुरंत जांच करवाने को आगे आ रहे हैं.

देखें वीडियो

जांच के लिए आगे आ रहे हिंदपीढ़ी के लोग

हिंदपीढ़ी राजधानी रांची का वह इलाका है, जहां से राज्य का पहला कोरोना पॉजिटिव मिला था. विदेश से आई एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद पॉजिटिव मामलों का जो सिलसिला शुरू हुआ वह केवल हिंदपीढ़ी से शतक पार करने वाला है. इस इलाके के लोगों को सब शक की नजर से देखने लगे थे.

coronavirus hotspot area hindpidhi in ranchi
कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में बदलाव

हिंदपीढ़ी के लोग हो रहे जागरूक

उस दौरान इस इलाके से कुछ ऐसी चीजे भी सामने आई थी, जिसकी वजह से इस मोहल्ले राज्य में बल्कि राज्य से बाहर भी बदनामी हुई. लेकिन अब हिंदपीढ़ी में बदलाव की बयार बहने लगी है. यहां के निवासी कोरोना वायरस से जागरूक हो रहे हैं. पुलिस की डायल 100 पर अब कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए कॉल किए जा रहे हैं.

coronavirus hotspot area hindpidhi in ranchi
कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी पूरी तरह से सील

डायल 100 पर टेस्ट करवाने के लिए कर रहे कॉल

कॉल करने वाले कह रहे सर मेरा कोविड-19 का टेस्ट करवा दीजिए. डायल 100 के प्रतिनिधि पुलिसकर्मियों की ओर से संबंधित सूचनाएं थाना और डीएसपी को भेजा रहा है. इसी तरह के कॉल और व्हाट्सएप पर सूचनाएं एसएसपी अनीश गुप्ता, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल और हिंदपीढ़ी थानेदार को भी मिल रही है. इस तरह की सूचनाओं पर अबतक 29 लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जा चुका है.

coronavirus hotspot area hindpidhi in ranchi
पुलिस भी गंभीर

कॉल कर कहते मुझे सर्दी-खांसी है

हिंदपीढ़ी से अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. नतीजा अब लोग डायल 100 पर कॉल करने वाले खुद में कोरोना का लक्षण बताते हैं. कॉल करने वाले बताते हैं कि उन्हें सर्दी-खांसी है. यह कोरोना का लक्षण हो सकता है. इन सूचनाओं पर पुलिस पूरी तरह गंभीर है. ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक्शन ले रही है. वहीं, इस तरह के कॉल का पुलिस स्वागत कर कर रही है. डायल 100 पर झारखंड पुलिस ने मेडिकल सेवाएं देने के लिए सुविधा जारी की थी. इस सुविधा के लागू होने के बाद रांची में अबतक 50 से ज्यादा लोगों ने दवाइयां मंगाई है. जबकि केवल हिंदपीढ़ी इलाके के 25 लोगों को पुलिस ने खुद उनके घर जाकर दवाई पहुंचाई है.

जानिए हिंदपीढ़ी में कब-कब मिले कोरोना संक्रमित

  • 31 मार्च: रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव मिली
  • 06 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमित पाई गई
  • 08 अप्रैल: हिंदपीढ़ी में पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • 11 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई
  • 13 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
  • 14 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 2 मरीज मिले
  • 15 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.
  • 17 अप्रैल:रांची के हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 18 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 19 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 5 में कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 20 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 22 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 23 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 24 अप्रैल: रांची के हिंदपीढ़ी से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 25 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 26 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 6, पिस्का मोड़ से 1, सदर अस्पताल से 5, गुरुनानक स्कूल से 1, गढवा से दो मरीज मिले. कुल 15 मरीज मिले
  • 27 अप्रैल: कडरू से 1, डोरंडा से 1, कांके से 1, रिम्स से 1, रेलवे स्टेशन से 1, हिंदपीढ़ी थाना के ASI समेत हिंदपीढ़ी से 8 लोग संक्रमित, लेक रोड से 1, इटकी से 3 और बेड़ो से 3 मरीज मिलें. इस दिन झारखंड में कुल 20 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई
  • 28 अप्रैल: हिंदपीढ़ी कुर्बान चौक से 1 और राइन मुहल्ला से 1 मरीज मिले
  • 29 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 30 अप्रैल: हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से 1 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 01 मई: हिंदपीढ़ी से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 03 मई: हिंदपीढ़ी से 8 कोरोना पॉजिटिव मिले
  • 06 मई: हिंदपीढ़ी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 07 मई: हिंदपीढ़ी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला
  • 11 मई: हिंदपीढ़ी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला
Last Updated : May 12, 2020, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.