ETV Bharat / state

रांची: बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारी कर रहे कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण - Inspection of the secretary in hospital regarding covid-19 in ranchi

राजधानी रांची में कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य के उच्च पदाधिकारी लगातार कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही बेहतर व्यवस्था के दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.

Inspection of the secretary in hospital regarding covid-19
कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:16 PM IST

रांची: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य के उच्चाधिकारी और पदाधिकारी लगातार कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं, और बेहतर व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन नियमों की अनदेखी, प्रशासन ने जबरन बंद कराई दुकानें


खेल गांव स्थित मेगा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने NHM निदेशक रविशंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली.

ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स, दवाइयों और बेड की उपलब्धता के बारे में सिविल सर्जन से विस्तार से जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, उन्होंने और बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिस पर उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने बताया कि कार्य प्रगति पर है. जल्द ही अस्पताल में और नए बेड की व्यवस्था कर ली जाएगी. सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जेवियर कॉलेज के हॉल में भी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने की तैयारी है.

स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी तरह ना हो कमी
अपर मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल में इलाजरत मरीजों को दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सही तरीके से धरातल पर उतारें. रांची सदर अस्पताल पर पूरे झारखंड की नजर है. यहां व्यवस्था ठीक रहेगी तो लोगों में अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी तरह से कमी नहीं होने दिया जाएगा. विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

सबके मन में प्रेम और आदर का भाव
अपर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे सभी डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल कर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सबके मन में प्रेम और आदर का भाव है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि किसी की शिकायत सुनने को नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि व्यवस्था के औचक निरीक्षण के लिए वह किसी भी समय अस्पताल पहुंच सकते हैं. ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.

रांची: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य के उच्चाधिकारी और पदाधिकारी लगातार कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं, और बेहतर व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन नियमों की अनदेखी, प्रशासन ने जबरन बंद कराई दुकानें


खेल गांव स्थित मेगा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने NHM निदेशक रविशंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली.

ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स, दवाइयों और बेड की उपलब्धता के बारे में सिविल सर्जन से विस्तार से जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, उन्होंने और बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिस पर उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने बताया कि कार्य प्रगति पर है. जल्द ही अस्पताल में और नए बेड की व्यवस्था कर ली जाएगी. सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जेवियर कॉलेज के हॉल में भी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने की तैयारी है.

स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी तरह ना हो कमी
अपर मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल में इलाजरत मरीजों को दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यवस्था को सही तरीके से धरातल पर उतारें. रांची सदर अस्पताल पर पूरे झारखंड की नजर है. यहां व्यवस्था ठीक रहेगी तो लोगों में अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी तरह से कमी नहीं होने दिया जाएगा. विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

सबके मन में प्रेम और आदर का भाव
अपर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे सभी डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल कर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सबके मन में प्रेम और आदर का भाव है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि किसी की शिकायत सुनने को नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि व्यवस्था के औचक निरीक्षण के लिए वह किसी भी समय अस्पताल पहुंच सकते हैं. ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.