ETV Bharat / state

ढुल्लू महतो की बढ़ सकती है मुश्किल, हाई कोर्ट ने बाघमारा विधायक और रिटर्निंग पदाधिकारी को जारी किया नोटिस - रांची स्थित हाई कोर्ट में ढुल्लू महतो के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

धनबाद के बाघमारा विधानसभा से विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए विधायक ढुल्लू महतो और रिटर्निंग पदाधिकारी को नोटिस जारी कर 22 अप्रैल तक लिखित जवाब पेश करने को कहा है.

ढुल्लू महतो की बढ़ सकती है मुश्किल, हाई कोर्ट ने बाघमारा विधायक और रिटर्निंग पदाधिकारी को जारी किया नोटिस
हाई कोर्ट
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:33 PM IST

रांचीः धनबाद के बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए विधायक ढुल्लू महतो और रिटर्निंग पदाधिकारी को नोटिस जारी कर 22 अप्रैल तक लिखित जवाब पेश करने को कहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- जंगल से अधमरे हालत में मिला युवक, दोस्तों के साथ गया था घूमने

नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश

विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ दो चुनाव चुनौती याचिका दायर की गई है. जिसमें मोहम्मद निजामुद्दीन की ओर से दायर चुनाव चुनौती याचिका को बुधवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए विधायक को नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया है. जबकि दूसरे चुनाव चुनौती याचिका जो कांग्रेसी प्रत्याशी जलेश्वर महतो की ओर से दायर की गई है, उस याचिका पर 4 मार्च को सुनवाई होगी. निजामुद्दीन ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वह गलत आचरण अपनाकर चुनाव में जीत दर्ज की है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि वे जिस बूथ पर मतदान किए हैं, उस मतदान केंद्र के ईवीएम की गिनती 0 की गई है. यानी कि उसकी गिनती की ही नहीं. लोगों का कहना था कि 976 वोट उस मतदान केंद्र पर पड़ा था, जबकि बूथ नंबर 266 के पीठासीन पदाधिकारी का कहना था कि 675 मत पड़े थे. ईवीएम में 724 मत दिखाई दे रहा था. याचिकाकर्ता ने अदालत से चुनाव को रद्द कर फिर से चुनाव कराने की मांग की है.

रांचीः धनबाद के बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए विधायक ढुल्लू महतो और रिटर्निंग पदाधिकारी को नोटिस जारी कर 22 अप्रैल तक लिखित जवाब पेश करने को कहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- जंगल से अधमरे हालत में मिला युवक, दोस्तों के साथ गया था घूमने

नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश

विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ दो चुनाव चुनौती याचिका दायर की गई है. जिसमें मोहम्मद निजामुद्दीन की ओर से दायर चुनाव चुनौती याचिका को बुधवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए विधायक को नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया है. जबकि दूसरे चुनाव चुनौती याचिका जो कांग्रेसी प्रत्याशी जलेश्वर महतो की ओर से दायर की गई है, उस याचिका पर 4 मार्च को सुनवाई होगी. निजामुद्दीन ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वह गलत आचरण अपनाकर चुनाव में जीत दर्ज की है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि वे जिस बूथ पर मतदान किए हैं, उस मतदान केंद्र के ईवीएम की गिनती 0 की गई है. यानी कि उसकी गिनती की ही नहीं. लोगों का कहना था कि 976 वोट उस मतदान केंद्र पर पड़ा था, जबकि बूथ नंबर 266 के पीठासीन पदाधिकारी का कहना था कि 675 मत पड़े थे. ईवीएम में 724 मत दिखाई दे रहा था. याचिकाकर्ता ने अदालत से चुनाव को रद्द कर फिर से चुनाव कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.