ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नहीं मिला काम तो करने लगा गांजे का कारोबार, पुलिस ने धर दबोचा - रांची पुलिस

रांची पुलिस ने 300 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गया था.

hemp-smuggler-arrested-in-ranchi
गांजा तस्कर
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:05 PM IST

रांचीः राजधानी में मिनी लॉकडाउन के दौरान पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लगभग हर दिन कहीं ना कहीं से नशे के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने एक युवक को 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

सिटी एसपी सौरभ

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में 5 गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद



अपराधियों के बीच करता था गांजे की सप्लाई
रांची पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लॉकडाउन में काम नहीं मिलने की वजह से गांजा की तस्करी में संलिप्त था. सदर पुलिस ने छापेमारी कर शातिर अपराधी शेख राजू उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया है. राजू गांजा खरीद कर वैसे अपराधियों तक सप्लाई करता था, जो नशे के आदी हैं. पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान राजू सेठ ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि वह पिछले एक महीने से गांजा की तस्करी कर रहा था.

लॉकडाउन में हुआ बेरोजगार
राजू पूर्व में छोटे-छोटे आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. गांजा के साथ पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गया. जिसके बाद उसने अपने पुराने साथियों से संपर्क किया. उन्होंने उसे गांजा की तस्करी करने का सुझाव दिया. जिसके बाद वह बुंडू और तमाड़ से गांजा खरीद कर रांची लाता था और वहां गांजा बेचा करता था. सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि राजू की गिरफ्तारी 300 ग्राम गांजा के साथ की गई है. हालांकि उसने यह बताया कि वह मजबूरी में यह काम कर रहा था.

रांचीः राजधानी में मिनी लॉकडाउन के दौरान पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लगभग हर दिन कहीं ना कहीं से नशे के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. ताजा मामला रांची के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने एक युवक को 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.

सिटी एसपी सौरभ

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में 5 गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद



अपराधियों के बीच करता था गांजे की सप्लाई
रांची पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लॉकडाउन में काम नहीं मिलने की वजह से गांजा की तस्करी में संलिप्त था. सदर पुलिस ने छापेमारी कर शातिर अपराधी शेख राजू उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया है. राजू गांजा खरीद कर वैसे अपराधियों तक सप्लाई करता था, जो नशे के आदी हैं. पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान राजू सेठ ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि वह पिछले एक महीने से गांजा की तस्करी कर रहा था.

लॉकडाउन में हुआ बेरोजगार
राजू पूर्व में छोटे-छोटे आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. गांजा के साथ पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो गया. जिसके बाद उसने अपने पुराने साथियों से संपर्क किया. उन्होंने उसे गांजा की तस्करी करने का सुझाव दिया. जिसके बाद वह बुंडू और तमाड़ से गांजा खरीद कर रांची लाता था और वहां गांजा बेचा करता था. सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि राजू की गिरफ्तारी 300 ग्राम गांजा के साथ की गई है. हालांकि उसने यह बताया कि वह मजबूरी में यह काम कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.