रांची: नई दिल्ली में 6 मार्च को उद्योग विभाग की तरफ से स्टेक होल्डर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इसका मकसद है उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश के अवसर से अवगत कराना. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पहल कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, उद्योग सचिव पूजा सिंघल समेत वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल दिल्ली दौरे पर है.
यह भी पढ़ें: पूरा नहीं हो सका शहीद जवान के घर का सपना, पिता बोले- बेटा चला गया...अब खाना कौन देगा
निवेशकों को झारखंड लाने की कोशिश कर रही हेमंत सरकार
दरअसल, बजट सत्र के दौरान विपक्ष बार-बार सवाल खड़े कर रहा है कि झारखंड में रोजगार के अवसर पैदा करने के मामले में हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार फेल साबित हुई है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दलील है कि उनकी सरकार निवेशकों को झारखंड लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके. साथ ही विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में झारखंड का नाम शुमार हो.
पिछले दिनों कोलकाता में भी स्टेक होल्डर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. सरकार के लिए झारखंड में निवेशकों को आकर्षित करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि कोरोना काल में ही ओरियंट क्राफ्ट कंपनी यहां से बोरिया बिस्तर बांध चुकी थी.