रांचीः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार देर शाम दुमका से लौटकर रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी. उसके बाद यह तय किया जाएगा कि किन-किन चीजों को लेकर तैयारी करनी है और इस पर विशेष स्टडी भी की जाएगी.
और पढ़ें- रांचीः हेमंत सरकार के मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने के बाद सचिवालय में बढ़ी रौनक
वहीं, मंगलवार को धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 48वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस दिन का पार्टी को इंतजार होता है और पार्टी की तरक्की एवं राज्य की जनता का पार्टी के प्रति प्यार को देखकर काफी खुशी और उल्लास है. वहीं दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार करने पर वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए.