रांची/तमाड़: पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व सीएम और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बुंडू पहुंचे. इस दौरान माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मॉब लिंचिंग के मामले पर हेमंत सोरेन ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है जहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
भाई-भाई की हत्या करेगा: हेमंत
हेमंत ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आने वाले दिनों में भाई-भाई की हत्या करेगा. इस देश में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है. ऐसे में देश किस दिशा में जा रहा है आप समझ सकते हैं. बता दें कि आज ही के दिन 9 जुलाई 2008 को एसएस हाई स्कूल में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे हैं तभी नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना में उनके दो अंगरक्षक और एक छात्र की भी मौत हुई थी.
फिलहाल तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से रमेश सिंह मुंडा के पुत्र विकास मुंडा विधायक है. उन्होंने आजसू के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन कुछ महीने पहले आजसू ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. रमेश सिंह मुंडा के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के शामिल होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि इसी तमाड़ सीट से विधानसभा का उपचुनाव राजा पीटर से हारने के बाद शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था. लिहाजा तमाड़ में विकास मुंडा के साथ हेमंत सोरेन की बढ़ी नजदीकियां काफी कुछ बता रही है.