ETV Bharat / state

पीएम का कार्यक्रम हाईजैक, भाजपा का आरोप- सीएम हेमंत ने कैसे कर दिया PSA प्लांट का उद्घाटन - हेमंत सोरेन और पीएम मोदी के बीच विवाद

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हाईजैक हो गया. यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन ऐसा हुआ है. पीएम केयर फंड से निर्मित PSA प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करवा दिया गया.

Hemant Soren inaugurated PSA plant
हेमंत सोरेन ने किया पीएसए प्लांट का उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 5:56 PM IST

रांची: झारखंड में केंद्र और राज्य सरकार के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदर अस्पताल में स्थापित पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया तो प्रदेश भाजपा आग बबूला हो गई. सीएम के इस कार्यक्रम का भाजपा के स्थानीय सांसद और विधायक ने बॉयकॉट कर दिया. आरोप लगाया गया कि पूरे देश में पीएम केयर फंड से अस्पतालों में पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को करने वाले हैं. लेकिन सबकुछ जानते हुए भी सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के सदर अस्पताल में स्थापित पीएसए प्लांट का उद्घाटन कर नई परिपाटी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Corona Third Wave: हम कितने तैयार! झारखंड ने देखा है सेकेंड वेव में तबाही का मंजर

सीपी सिंह बोले-निम्न स्तर पर उतर आई है सरकार

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नाकाबिल तक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री होता है और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री. सीएम ने पीएम के तय कार्यक्रम से पहले उद्घाटन कर क्या दिखाने की कोशिश की. सीपी सिंह ने कहा कि यह सरकार निम्न स्तर पर उतर गई है.

देखें वीडियो

इधर, बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदर अस्पताल पहुंचे. पीएसए प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में मरीजों को दी जा रही अन्य सुविधायों का भी जायजा लिया. लेकिन सबसे रोचक बात यह है कि सीएम को रिम्स परिसर से राज्य के दूसरे जिलों में स्थापित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह सिर्फ रिम्स में स्थापित कोबास और सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन कर वहां से चले गए. सवाल यह भी उठ रहा है कि यह कार्यक्रम किस स्तर पर तय हुआ था. यह जानते हुए कि पीएसए प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री करने वाले हैं फिर एक दिन पहले सीएम से उद्घाटन कराने का शेड्यूल किसने बनाया.

सीपी सिंह, बीजेपी विधायक

रांची: झारखंड में केंद्र और राज्य सरकार के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदर अस्पताल में स्थापित पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया तो प्रदेश भाजपा आग बबूला हो गई. सीएम के इस कार्यक्रम का भाजपा के स्थानीय सांसद और विधायक ने बॉयकॉट कर दिया. आरोप लगाया गया कि पूरे देश में पीएम केयर फंड से अस्पतालों में पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को करने वाले हैं. लेकिन सबकुछ जानते हुए भी सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के सदर अस्पताल में स्थापित पीएसए प्लांट का उद्घाटन कर नई परिपाटी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Corona Third Wave: हम कितने तैयार! झारखंड ने देखा है सेकेंड वेव में तबाही का मंजर

सीपी सिंह बोले-निम्न स्तर पर उतर आई है सरकार

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नाकाबिल तक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री होता है और मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री. सीएम ने पीएम के तय कार्यक्रम से पहले उद्घाटन कर क्या दिखाने की कोशिश की. सीपी सिंह ने कहा कि यह सरकार निम्न स्तर पर उतर गई है.

देखें वीडियो

इधर, बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदर अस्पताल पहुंचे. पीएसए प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में मरीजों को दी जा रही अन्य सुविधायों का भी जायजा लिया. लेकिन सबसे रोचक बात यह है कि सीएम को रिम्स परिसर से राज्य के दूसरे जिलों में स्थापित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह सिर्फ रिम्स में स्थापित कोबास और सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन कर वहां से चले गए. सवाल यह भी उठ रहा है कि यह कार्यक्रम किस स्तर पर तय हुआ था. यह जानते हुए कि पीएसए प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री करने वाले हैं फिर एक दिन पहले सीएम से उद्घाटन कराने का शेड्यूल किसने बनाया.

सीपी सिंह, बीजेपी विधायक
Last Updated : Oct 6, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.