रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन ने बरहेट से झामुमो विधायक के रूप में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ रांची के सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है. सिविल कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख निर्धारित की है. मामला सोशल मीडिया के जरिए छवि धूमिल करने का है.
सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर निशिकांत दूबे की तरफ से हेमंत सोरोन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. तब हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर 48 घंटे के भीतर कानूनी रूप से आरोपों का जवाब देने की बात कही थी. शिकायतवाद में ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिडेट को भी पार्टी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का मामला, बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात
आरटीआई का हवाला देकर बताया डिग्री को फर्जी
आपको बता दें कि पिछले दिनों भाजपा सासंद निशिकांत दूबे की एमबीए डिग्री को देवघर के एक शख्स ने फर्जी बताया था. आरोप लगाया गया था कि निशिकांत दुबे ने लोकसभा चुनाव के शपथ पत्र में गलत जानकारी दी है. लिहाजा, उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए. इस मामले पर झामुमो की तरफ से भी सवाल खड़े किए गए थे. तब निशिकांत दूबे ने कहा था कि जिस आरटीआई का हवाला देकर डिग्री को फर्जी बताया जा रहा है, दरअसल वह आरटीआई ही गलत है. बाद में निशिकांत दूबे की तरफ से हेमंत सोरोन पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई थी.