रांची: हेमंत सरकार अपने कार्यकाल के पांचवें और अंतिम साल में सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके तहत 11 जनवरी से विभिन्न तारीखों पर विभागीय सचिव से लेकर अन्य पदाधिकारी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए विकास कार्यों की जानकारी देंगे.
11 जनवरी को पथ निर्माण विभाग में हुए कार्यों की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए समय 3 बजे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निर्धारित किया गया है. इसी तरह 12 जनवरी को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, 16 जनवरी को महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, 17 जनवरी को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, 18 जनवरी को ऊर्जा विभाग, 19 जनवरी को ग्रामीण विकास विभाग, 22 जनवरी को खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले से संबंधित विभाग, 24 जनवरी को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और 29 जनवरी को अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उपलब्धि की जाएगी सार्वजनिक: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा दी गई जानकारी से स्पष्ट है कि प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सरकार अपनी उपलब्धि को सार्वजनिक करेगी. इसके लिए प्रत्येक विभाग को विगत समय में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना और पूर्ण कार्यों का विस्तृत ब्यौरा मीडिया के जरिए जनता के बीच ले जाने की कोशिश होगी. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की हेमंत सरकार ने विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल का जवाब देने के लिए इस तरह का प्रयास किया है. जिससे सरकार के कार्यों की वास्तविक जानकारी जनता तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ें:
मिशन 2030 की तैयारी में हेमंत सरकार, राज्य की अर्थव्यवस्था 10 लाख करोड़ पहुंचाने का रखा गया लक्ष्य
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा वाम दल, झारखंड की इस सीट पर करेंगे दावा, पढ़े रिपोर्ट!
झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं को दिया टास्क
अबुआ आवास योजना के तहत मिले 30 लाख से अधिक आवेदन, सरकार के लिए आवास देना बनी चुनौती