सांसद संजय सेठ की मांग, आंदोलनरत संविदा कर्मियों को राहत देने की पहल करें हेमंत सरकार - cm jharkhand
झारखंड में 14वें वित्त के संविदा कर्मियों की ओर से राजधानी रांची के बिरसा चौक पर अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. सोमवार को भाजपा के रांची सांसद संजय सेठ और हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने धरनास्थल जाकर संविदा कर्मियों से मुलाकात की.
रांचीः झारखंड में 14वें वित्त के संविदा कर्मियों की ओर से राजधानी रांची के बिरसा चौक पर अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. ऐसे में इन आंदोलनकारियों को भारतीय जनता पार्टी का साथ मिला है. इसी के तहत सोमवार को भाजपा के रांची सांसद संजय सेठ और हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने धरनास्थल जाकर संविदा कर्मियों से मुलाकात की. उन्हें आश्वासन दिया है कि इनके आंदोलन के साथ भाजपा हमेशा साथ है और हर हाल में सरकार से इनकी मांगों को पूरा कराने में साथ देगी.
इस दौरान सांसद सेठ ने संविदा कर्मियों को कहा है कि उनकी मांगों के साथ भाजपा हमेशा खड़ी है. उन्होंने हेमंत सरकार से जल्द इन आंदोलन कर्मियों को राहत देने के लिए पहल करने की अपील की है. साथ ही हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए, ताकि युवा रोजगार से वंचित ना हो. उन्होंने भी राज्य सरकार से इस समस्या का जल्द समाधान करने की दिशा में जल्द करवाई की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- आरयू NSS विंग ने मनाया मतदाता दिवस, वीसी ने दिलवाई मतदान की शपथ
14वें वित्त के संविदाकर्मी 15वें वित्त आयोग में उनके कार्यों को समायोजित करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में पिछले दिनों प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने उनसे मुलाकात कर उनके आंदोलन के साथ खड़े होने का ऐलान किया था और उसी के तहत भाजपा के सांसद, विधायकों का आंदोलकारियों को साथ मिल रहा है.