रांची: मजदूरों की हड़ताल से एचईसी में हो रहे नुकसान को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने मजदूरों और एचईसी प्रबंधन के बीच सुलह कराया. जिसमें यह तय किया गया कि जनवरी और फरवरी का बकाया भुगतान होली से पहले मजदूरों और कर्मियों को कर दिया जाएगा. इसके अलावा होली को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कर्मियों को 1 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे.
डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान
सुलह के बाद प्रबंधन ने कर्मियों से आग्रह करते हुए कहा कि 6 दिनों तक उत्पादन ठप रहने की वजह से लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान एचईसी को सहना पड़ा है. इसीलिए ज्यादा से ज्यादा काम कर इसके उत्पादन को बढाए, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके.
ये भी पढ़ें-महिला दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी आरयू 'रेडियो खांची' का उद्घाटन, तैयारियां पूरी
पे रिवीजन पर नहीं हुई है बात
समझौते के बाद कर्मियों ने फिलहाल काम पर लौटने का मन बना लिया है, लेकिन हटिया मजदूर यूनियन के मजदूरों और नेताओं ने इस समझौते का विरोध किया है. मामले में हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से पे रिवीजन पर किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है. इससे यह प्रतीत होता है कि प्रबंधन की ओर से फिर मजदूरों को ठगा गया है.