रांची: एचईसी को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ मजदूर ही नहीं बल्कि देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में नॉर्दर्न कोलफील्ड(NCL) भी आगे आई है. NCL ने HEC के उद्धार में दिलचस्पी दिखाई है. NCL के मैनेजिंग डायरेक्टर भोला सिंह ने शुक्रवार को एचईसी का दौरा किया और उन्होंने एचईसी के तीनों प्लांट में हो रहे काम का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-स्वदेश निर्मित 'ब्रह्मोस' को मिला खरीदार, फिलीपींस के साथ सौदा
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा एचईसी को कई कार्य आदेश दिए गए हैं, जिस कार्य आदेश को लेकर नॉर्दर्न कोलफील्ड के निदेशक भोला सिंह ने एचईसी के एचएमबीपी एचएमटीपी और एफएफपी प्लांट के विभिन्न प्लांट का निरीक्षण किया.
एचईसी के तीनों प्लांट का जायजा लेने के बाद एनसीएल को महत्वपूर्ण उत्पादों की आपूर्ति को लेकर एनसीएल के निदेशक भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि उनकी संस्था एचईसी को ऐसे ही समर्थन देगी और एनसीएल के माइनिंग इक्विपमेंट्स और मिनरल प्रोसेसिंग इक्विपमेंट के महत्वपूर्ण पूर्जों की आपूर्ति कर एचईसी आने वाले समय में फिर से मजबूती के साथ अपने पैरों पर खड़ी हो जाएगी.