ETV Bharat / state

रांची में एचईसी इंजीनियर्स का प्रदर्शन, बकाए वेतन की मांग को लेकर रोड जाम - HEC Workers Protest

एचईसी रांची में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला (HEC Engineers protest in Ranchi). धुर्वा स्थित एचईसी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कारखाना के इंजीनियर्स और पदाधिकारियों ने वेतन की मांग को लेकर रोड जाम किया. यहां बता दें कि एचईसी के पदाधिकारियों को 12 महीने से वेतन नहीं मिला है.

hec-engineers-protest-in-ranchi
रांची
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:33 AM IST

रांची: राजधानी के एचईसी की बदहाल स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन यहां कर्मियों और पदाधिकारियों का विरोध-प्रदर्शन होता रहा है. गुरुवार को भी रांची में एचईसी इंजीनियर्स का प्रदर्शन देखने को मिला. बकाए वेतन की मांग को लेकर इंजीनियर्स का सड़क जाम हुआ (protest of HEC Engineers regarding salary) और प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- HEC Workers Protest: मजदूरों को वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन, प्रोजेक्ट भवन घेराव और दिल्ली मार्च का ऐलान

इस जाम में कारखाना के इंजीनियर के साथ-साथ कई पदाधिकारी मौजूद (HEC Engineers protest in Ranchi) रहे. पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 12 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से उनकी स्थिति बद से बदतर हो रही है. उन्होंने कहा कि हर माह प्रबंधन की तरफ से उन्हें आश्वासन मिलता है कि आने वाले महीने में उनके बकाए वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं है, एक साल से उन्हें सिर्फ आश्वासन की घुट्टी की पिलाई जा रही है. इसमें सिर्फ अधिकारी ही नहीं बल्कि एचईसी कारखाने के कई कर्मचारियों ने भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.


एचईसी में कर्मचारियों को पिछले 9 माह से और अधिकारी एवं पदाधिकारियों को पिछले 12 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. एचईसी के कर्मचारी और मजदूर नेता समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं. पिछले दिनों भी मजदूर नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा था कि जब तक कारखाना में स्थायी सीएमडी की बहाली नहीं होगी तब तक एचईसी का विकास संभव नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द स्थायी सीएमडी की नियुक्ति नहीं की जाती है तो आने वाले समय में सभी मजदूर यहां से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करेंगे. लेकिन मजदूरों की चेतावनी के बावजूद भी प्रबंधन की तरफ से कोई पहल नहीं की गयी. जिसको देखते हुए गुरुवार को एचईसी के कर्मचारी और पदाधिकारियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

रांची: राजधानी के एचईसी की बदहाल स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आए दिन यहां कर्मियों और पदाधिकारियों का विरोध-प्रदर्शन होता रहा है. गुरुवार को भी रांची में एचईसी इंजीनियर्स का प्रदर्शन देखने को मिला. बकाए वेतन की मांग को लेकर इंजीनियर्स का सड़क जाम हुआ (protest of HEC Engineers regarding salary) और प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- HEC Workers Protest: मजदूरों को वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन, प्रोजेक्ट भवन घेराव और दिल्ली मार्च का ऐलान

इस जाम में कारखाना के इंजीनियर के साथ-साथ कई पदाधिकारी मौजूद (HEC Engineers protest in Ranchi) रहे. पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 12 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से उनकी स्थिति बद से बदतर हो रही है. उन्होंने कहा कि हर माह प्रबंधन की तरफ से उन्हें आश्वासन मिलता है कि आने वाले महीने में उनके बकाए वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं है, एक साल से उन्हें सिर्फ आश्वासन की घुट्टी की पिलाई जा रही है. इसमें सिर्फ अधिकारी ही नहीं बल्कि एचईसी कारखाने के कई कर्मचारियों ने भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.


एचईसी में कर्मचारियों को पिछले 9 माह से और अधिकारी एवं पदाधिकारियों को पिछले 12 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. एचईसी के कर्मचारी और मजदूर नेता समय-समय पर विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं. पिछले दिनों भी मजदूर नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा था कि जब तक कारखाना में स्थायी सीएमडी की बहाली नहीं होगी तब तक एचईसी का विकास संभव नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द स्थायी सीएमडी की नियुक्ति नहीं की जाती है तो आने वाले समय में सभी मजदूर यहां से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करेंगे. लेकिन मजदूरों की चेतावनी के बावजूद भी प्रबंधन की तरफ से कोई पहल नहीं की गयी. जिसको देखते हुए गुरुवार को एचईसी के कर्मचारी और पदाधिकारियों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.